ओखलकांडा न्यूज : वत्सल फाउंडेशन ने बीस गांवों में बांटे सैनेटाइजर और मास्क
हल्द्वानी। वत्सल फाउंडेशन ओखलकांडा में कई गांवों में जाकर ग्रामीणों को सैनिटाइजर व मास्क वितरित किए।
वत्सल फाउंडेशन के सहयोग से हालात बिगड़ने से पहले बचाव अभियान के तहत सुदीप मासीवाल मेमोरियल फाउंडेशन सचिव श्वेता मासीवाल के सौजन्य से विकासखंड ओखलकांडा के खनस्यो,अधोड़ा ,डुंगरी,पदमपुर,अमजड़,सुवाकोटपोखरी,डालकन्या, कुण्डल, ल्वाड़डोबा, गौनियरो,सहित 20 ग्रामपंचायतो में ग्राम प्रधान और ग्रामीणों को सैनिटाइजर और मास्क वितरित किए।
प्रधान संगठन अध्यक्ष ओखलकांडा डीकर मेवाड़ी ने बताया कि वत्सल फाउंडेशन के द्वारा अभी तक विकासखंड में 20 ग्राम पंचायतों के लिए ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, हैंड सैनीटाइजर, मास्क तथा कोरोनो दवाई किट दी गई है। उन्होंने बताया कि वत्सल फाउंडेशन द्वारा समय-समय पर कोरोना काल में ग्राम सभाओं तथा ग्रामीणों को मदद की जा रही है। ग्रामीण ग्राम प्रधान अंजू मटियाली,देवकी देवी,हेमा देवी,हेमा चौहान,दीपा देवी ,हीरा देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य रवि गोस्वामी, डूंगर मेवाड़ी, चन्दन सम्मल, भूपाल कुँवर व कमल पनेरू सहित अन्य ग्रामीणों ने खुशी जताई है।