बिलासपुर शहर को आर्थिक मजबूत करके दिलाएंगे नई पहचान : कमल गौतम
बिलासपुर। नगर परिषद बिलासपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष कमल गौतम ने कहा कि बिलासपुर शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने तथा विकास कार्यों को समयबद्ध तरीके से अमलीजामा पहनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। शहरवासियों के सुझाव लेकर उन्हीं के अनुसार काम किया जाएगा। हालांकि प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा राजनीतिक द्वेष भावना से काम करने की वजह से बिलासपुर शहर के विकास पर ग्रहण लग गया है, लेकिन केंद्र में भाजपा की सरकार है। लिहाजा बिलासपुर शहर को आर्थिक रूप से मजबूत करके इसे नई पहचान दिलाने के साथ ही युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित करने के उद्देश से कम से कम एक बड़ा प्रोजेक्ट केंद्र को भेजकर उसे मंजूरी दिलाई जाएगी।
बिलासपुर नगर परिषद के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए कमल गौतम ने कहा कि शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए कूड़े के निष्पादन की कारगर व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए कूड़े-कचरे के हाॅट स्पाॅट चिन्हित किए जाएंगे। डंपिंग साईट में रिसाइकलिंग मशीन काफी समय से काम नहीं कर रही है। उसे सुचारू तरीके से चलाया जाएगा, ताकि कचरे की रिसाइकलिंग में कोई समस्या न हो।
उन्होंने अपनी जीत का श्रेय भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, हमीरपुर से सांसद अनुराग ठाकुर, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिंदल, सदर के विधायक त्रिलोक जमवाल, जिला भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान, सदर मंडल अध्यक्ष हंसराज ठाकुर तथा पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ ही भाजपा समर्थित पार्षदों संतोष जोशी, नीतू मिश्रा, वीना पंडित, नरेश कुमारी व सोनिया को देते हुए उनका आभार जताया है। उन्होंने कहा कि सभी पार्षदों को साथ लेकर जनहित में काम किया जाएगा।