शाबाश बागेश्वर : एटीएम में पड़े मिले नोट, फिर भी नहीं बदला पुलिस के जवान का मन, मेहनत करके असली मालिक तक पहुंचा कर ही दम लिया
बागेश्वर। एचडीएफसी बैंक के एटीएम में रूपये निकालने गए एक पुलिसकर्मी को एटीएम मशीन के पास पड़े मिले रूपयों को उनके मालिक तक पहुंचा दिया गया है। इस कार्य के लिए पुलिसकर्मी अजय कुमार की इमानदारी की प्रशंसा हो रही है।
मिली जानकारी के अनुसार 30 जून को अजय कुमार एचडीएफसी बैंक के एटीएम में रूपये निकालने गए थे, वहां उनको मशीन के पास पड़े हुए कुछ रूपये मिले। यह नहीं बताया गया है कि रूपये कितने थे। आरक्षी पद पर तैनात अजय कुमार ने उक्त रूपयों को लेकर बैंक से सम्पर्क किया।
इस पर एचडीएफसी बैंक में नियुक्त स्टाफ द्वारा एटीएम मशीन में लगे सीसीटीवी को चैक किया गया तो देखा कि आरक्षी से पहले एक व्यक्ति एटीएम में पैंसे निकालने के लिए आया था और वो पैंसे उसी के थे।
बैंक द्वारा सम्बन्धित व्यक्ति के सम्बन्ध में जानकारी की गई तथा उनसे सम्पर्क किये जाने पर उनके द्वारा अपना नाम मिलिन्द बिष्ट निवासी- रीमा बताते हुए कहा कि वो अपने काम से बागेश्वर आये थे व इस दौरान एचडीएफसी बैंक के एटीएम में पैंसे निकालने भी गये।
इस पर एक जुलाई को यानी कल अजय कुमार ने मिलिन्द बिष्ट से मुलाकात कर उनके रूपये सुरक्षित उन्हें वापस लौटा दिए। खोए हुए रूपये वापस मिलने पर मिलने पर मिलिन्द बिष्ट ने आरक्षी अजय कुमार के मानवीय कार्य की सराहना करते हुए जनपद पुलिस का आभार व्यक्त किया।
आप अब हमारे साथ लगातार बने रह सकते हैं। नीचे दिए गए व्हाट्सअप लिंकों में से किसी को भी क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करें अपने मित्रों को भी यह लिंक शेयर करें। फिर आपको मिलेगी लगातार आपके फोन पर सत्यमेव जयते.काम की खबरें
sj media haouse
sj media house 1
Sj media himachal
Sj media house 20