चम्पावत… #शाबाश : टनकपुर के रवींद्र ने रुद्रपुर में जीता स्वर्ण पदक

चम्पावत। टनकपुर निवासी रविंद्र सिंह परिहार ने अंतरमहाविद्यालयी बॉक्सिंग प्रतियोगिता रुद्रपुर में स्वर्ण पदक जीता है। जिसके बाद उनका चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ है। इससे पूर्व वह सोबन सिंह जीना विवि की ओर से अल्मोड़ा में स्वर्ण और रजत पदक जीत चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : हीरानगर प्रगति मार्केट में सेक्स रैकेट का खुलासा, गिरोह की सरगना व दलाल समेत पांच गिरफ्तार


राजकीय डिग्री कालेज टनकपुर में अध्ययनरत रविन्द्र सिंह ने रुद्रपुर में आयोजित अंतर महाविद्यालयी बॉक्सिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। क्रीड़ा प्रभारी डॉ. पंकज उप्रेती ने बताया कि कुमाऊं विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता में रविन्द्र ने 54 किलो भार वर्ग में हिस्सा लिया था।

लगातार जीत दर्ज करते हुए रविंद्र यहां भी दम दिखाते हुए स्वर्ण पदक हासिल कर नेशनल टीम में जगह बनाई है। रविन्द्र को बाक्सिंग के प्रसिद्ध खिलाड़ी मुखर्जी निर्वाण ने पदक देकर सम्मानित किया। उनकी जीत पर क्रीड़ा प्रभारी डॉ. उप्रेती ने कहा लगातार युवाओं की प्रतिभा को आगे बढ़ाने प्रयास किया जा रहा है। कहा जल्द टनकपुर में भी प्रतियोगिता किए जाने की तैयारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *