पिथौरागढ़… #शाबाश : नीट परीक्षा में उत्तराखंड से टॉपर बने सार्थक जोशी
पिथौरागढ़। नीट जैसी बड़ी परीक्षा में ग्रामीण परिवेश के छात्र भी धूम मचा रहे हैं। मेधावी छात्र सार्थक जोशी ने नीट परीक्षा में पूरे राज्य में पहला स्थान हासिल किया है।
शानदार प्रदर्शन करने वाले सार्थक ने देश में 165वां स्थान हासिल किया है। देश की प्रतिष्ठित नीट परीक्षा में इस वर्ष 20 लाख बच्चे शामिल हुए थे। सार्थक की बड़ी बहन भी दिल्ली में एमबीबीएस कर रही हैं। मूल रूप से सिलौनी गांव के रहने वाले सार्थक बचपन से ही मेधावी रहे।
एशियन एकेडमी स्कूल पिथौरागढ़ के छात्र रहे सार्थक ने हाईस्कूल बोर्ड की परीक्षा उत्तराखंड में दूसरा स्थान प्राप्त किया था।
पिछले साल इंटर की परीक्षा में उन्होंने 96.4 फीसदी अंक हासिल किए थे। पिछले एक वर्ष से वे दिल्ली में नीट की तैयारी कर रहे थे। सार्थक ने नीट परीक्षा में 720 में से 700 अंक हासिल कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।
इसकी प्रेरणा उन्हें अपने दादा पूर्व प्रशासनिक अधिकारी एनडी जोशी और पिता गिरीश जोशी से मिली एमबीबीएस करने के बाद वे सीमांत जिले में ही ही अपनी सेवाएं देना चाहते हैं।
आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें
https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI