हल्द्वानी…क्या तराई और क्या भाबर, हर जगह घना कोहरा, तापमान पहुंचा दस से डिग्री नीचे
हल्द्वानी। इस वर्ष की पांचवी सुबह कोहरे के अगोश में समाई हुई है। सुवबह के पौने सात बज चुके हैं लेकिन क्या भाबर और क्या तराई पूरा क्षेत्र घने कोहरे से घिरा हुआ है।
पहाड़ की तलहटी में इतना घना कोहरा है कि 100 मीटर रखी चीज भी साफ नहीं दिख रही है।तराईमें तो इससे भी बुरा हाल है। तराई में विजबिजलटी 50 से सौ मीटर ही रह गई है। इसी वजह से समूचा हल्द्वानी शहर अभी सुनसान है।
बुधवार रात से ही तराई और भाबर क्षेत्र में घना कोहरा छा गया थ। रात 11 बजे के बाद काठगोदाम और आसापास के क्षेत्र में कोहरे की चादर पसर गई थी। नए वर्ष के शुरूआती पांच दिनों मेंयह दूसरी सुबह है जब इतना कोहरा पहाड़ की तलहटी तक पहुंचा है।
फिलहाल कोहरा छंटने की संभावना नहीं दिख रही है। कोहरे के कारण ठंड में द्विगणित वृद्धि हो गई है। इस समय हल्द्वानी में तापमान 8से 10 डिग्री के आसपास चल रहा है।