कुमाऊं…ब्रेकिंग : निर्माणाधीन अतिक्रमण रोका तो लोहे की रॉड और तमंचा लेकर आ गए पिता पुत्र, जान बचाकर कर भागे राजस्व उपनिरीक्षक, केस दर्ज

रूद्रपुर। यहां के दानपुर गांव में राजस्व विभाग के उप निरीक्षक पर सरकारी अतिक्रमण कर रहे पिता ने लो​हे की रॉड तो पुत्र तमंचा निकाल कर सामने आ गया। जैसे तैसे उप निरीक्षक वहां से जान बचा कर आए। उनकी शिकायत पर रूद्रपुर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज करके मामले की छानबीन शुरूकर दी है।
मामले की कोतवाली में तहरीर देते हुए राजस्व विभाग के दानपुर क्षेत्र के उप निरीक्षक नसीम हुसैन ने बताया है कि कल जब वे अपने कार्य क्षेत्र के भ्रमणपर निकले थे तो बिंदुखेड़ा मोड़ पर एक स्थान पर टिन का खोखा रखकर उसके अंदर टाइल्स का पक्का निर्माण किया जा रहा दिखाई पड़ा।
राजस्व अभिलेखों कामिलान करने पर ज्ञात हो गया कि जिस जमीन पर निर्माण कार्य हो रहा है वह वह सड़क व नाले की भूमि हैं।
जब नसीम हुसैन ने निर्माण कार्य करने वालों को टोका तो निर्माण कार्य करवा रहा बिंदुखेड़ा निवासी मंगल सिं​ह खोखे के अंदर से लोहे की रॉड निकाल लाया। और उनके साथ गाली गलौच करने लगा। उसने किसी को फोन करके आदमी और ​हथियार लाने के लिए भी बोला।
जब राजस्व उपनिरीक्षक ने उसे गाली गलौच करने से रोका तो मंगल सिंह का बेटा गुरप्रात सिंह तमंचा लेकर आ गया। वह भी उन्हें लौटने जााने के लिए धमकियां दे रहा था।
नसीम हुसैन मारने मरनेपर उतारू पिता पुत्र के चंगुल से छूटकर जैसे तैसे रूद्रपुर पहुंचे और कोतवाली पहुंच कर दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : स्कूटियों की टक्कर में घायल बालक ने तोड़ा दम

यदि आपके पास हमारी खबरें नहीं पहुंच पा रही हैं तो आप हमारे नीचे दिए गए व्हाट्सअप लिंक पर क्लिक कर हमारे ग्रुप के सदस्य बनें, आपको हमारी हर न्यूज आपके मोबाइल पर मिलेगी https://chat.whatsapp.com/Jq5rQufzUK1L1FQfBjCcPJ

उत्तराखंड…सुपर एक्सक्लूसिव : यहां साईं मंदिर में भंडारा खाने गईं दो 13 व दस साल की बच्चियों का अपहरण, पुलिस ने साढ़े तीन घंटों में दबोच लिया अपहरणकर्ता, दोनों बच्चियां सकुशल बरामद

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कों पर यमराज : सड़क हादसा, पलटा वाहन, 4 की मौत, 5 घायल

उतराखंड…लोजी : आ पहुंचे चोटी कटवा, यहां दो दिनों में छह युवतियों की कटी चोटी,पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज

यह भी पढ़ें 👉  सोलन और बिलासपुर ने पुलिस ने मिलकर पकड़ा कुत्तों को पुलिस के पीछे छोड़ने वाला चिट्टा तस्कर, गौशाला में छिपा बैठा मिला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *