सितारगंज ब्रेकिंग : खनन वाहन टकराए तो झगड़े के बीच हो गई हवाई फायरिंग, पुलिस ने दोनों पक्षो के एक दर्जन लोग दबोचे
नारायण सिंह रावत
सितारगंज। यहां के सिडकुल चौकी के तहत आने वाले बरूवाबाग इलाके में एक स्टोन क्रशर के पास दो खनन वाहन ओवरटेक करने के चक्कर में एक दूसरे से क्या टकराए कि झगड़ा ही हे गया। नौबत हवाई फायरिंग तक पहुंच गई। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के लगभग एक दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया। फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों की बात सुन रही है।
मिली जानकारीके अनुसार बरूवाबाग स्थित एक स्अेान क्रशर के नजदीक दो खनन वाहनों की ओवरटेक करने के च्क्कर में आपस में टक्कर हो गई इस पर दोनों के चालक आपस में भिड़ गए। फिर एक चालक ने अपने पक्ष के लोगों को बुला लिया मामला बिगड़ा तो दूसरा चालक भी पीछे कहां रहने वाला था, उसने भी फोन करके अपने पक्ष के लोग मौके पर बुला लिया। फिर क्या था मामला गाली गलौच से होता हुआ मारपीट तक जा पहुंचा। इस बीच एक पक्ष के लोगों ने हवाई फायर कर दिए, इससे घटनास्थल पर भगदड़ सी मच गई। किसी ने इसी बीच पुलिस को मामले की जानकारी दे दी। इस सूचना पर कोतवाल सितारगंज प्रकाश सिंह दानू, सिडकुल चौकी प्रभारी चंदन सिंह बिष्ट और एसएसआई सुधाकर जोशी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों ही पक्षों के एक दर्जन के लगभग लोगों को दबोच कर चौकी ले आए।