बागेश्वर न्यूज: जब कन्या जन्म पर बधाई और उपहार देने विभाग की टीम पहुंची जिला चिकित्सालय
बागेश्वर। बेटी बचाओ—बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत बालिकाओं के जन्म को प्रोत्साहित करने और बालक—बालिका में लैंगिक भेद समाप्त करने के उद्देश्य से बाल विकास विभाग द्वारा जिला चिकित्सालय में जन्म लेने वाली बालिकाओं की माताओं को bbbp किट उपहार देकर सम्मानित किया गया।
समाज में अभी भी बालिकाओं के जन्म पर हर्षोल्लास का वातावरण कम ही देखने को मिलता है। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा बालिकाओं की माताओं तथा उनके अभिभावकों को सम्मानित कर बालिकाओं के पालन पोषण में उनका हौसला बढ़ाया गया और बालिकाओं को सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही समस्त सेवाओं एवं सुविधाओं को प्रदान करने का आश्वासन दिया गया।
तथा विभाग द्वारा एक जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजन किया गया, जिसमें विभागीय योजना नन्दा गौरा, मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट, प्रधानमंत्री मातृ वंदना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ इत्यादि योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई.वहीं विभाग ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत “घर की पहचान बेटी के नाम” कार्यक्रम के तहत बालिकाओं के नाम पर बने नेम प्लेट भी वितरित किये । कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी डा. निर्मल बसेड़ा, महिला कल्याण अधिकारी चंद्रकला राज,सुपरवाईजर रेनू नगरकोटी , सीता धामी, सुनीता वर्मा,प्रबन्धक ऑस्कर ओएससी
षष्टी कांडपाल,संगीता द्वारा प्रतिभाग किया गया।