मंदिरों के नाम पर ध्रुवीकरण करने वाली भाजपा बिलासपुर के मंदिरों की पुनर्स्थापना पर चुप क्यों : संदीप सांख्यान
सुमन डोगरा, बिलासपुर। मंदिरों और भगवान को अपनी राजनीतिक चुनावी ध्रुवीकरण का केंद्र बनाने वाली भाजपा का राम मंदिर मुद्दा जब कारगर सिद्ध न हो सका, क्योंकि राम हिंदोस्तान की धड़कन है और जन-जन में बसते हैं। ऐसे में भाजपा ने प्रभु राम को चुनावी हथियार बनाने के लिए भले ही करोड़ों बहाए हो लेकिन राम जी ने इन्हें इनकी असलियत बता दी। हैरानी की बात है कि जिस तरह भाजपा लोगों को बांटने में माहिर है उसी प्रकार इन्होंने भगवान भी नहीं छोड़े हैं। चुनावी बेला में यह बात करना जरूरी हो जाता है कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के अहम जिला बिलासपुर के जलमग्न मंदिरों को दोबारा बसाने के लिए करोड़ों के प्रोजेक्टस का झांसा दिलाने वाले आज मौन क्यों है। तपती सिल्ट में आज भी यह मंदिर अपने जीर्णोद्वार की बाट जोह रहे हैं। भाजपा की इस कथनी और करनी का खामियाजा उन्हें इन्हीं चुनावों में भुगतना पड़ा।
यह बात प्रदेश कांग्रेस के मीडिया कॉर्डिनेटर व हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के वरिष्ठ प्रवक्ता संदीप सांख्यान ने प्रैस को जारी बयान में कही। उन्होंने कहा कि भाजपा के बडऋे नेताओं ने बिलासपुर में बनने वाली कृत्रिम झील व प्राचीन मन्दिरों के संरक्षण के लिए बाकायदा एक डिजाइन बनाकर प्रारूप लांच किया था। लेकिन अभी भी इस योजना की फाइल केंद्र सरकार के दफ्तरों में धूल फांक रही है।
यही प्रारूप भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भाजपा के अन्य नेताओं ने सोशल मीडिया पर अपने अपने तरीकों से प्रकाशित व प्रचारित भी किया था। उसी प्रारूप की प्रतिलिपि भी संग्लित है। संदीप सांख्यान ने कहा जल स्तर नीचे जाने पर 28 मंदिरों में से केवल आठ ही मन्दिर दिखाई देते हैं इस योजना के तहत बिलासपुर में गोबिंद सागर झील में हर साल डूब जाने वाले प्राचीन मंदिरों के संरक्षण व कृत्रिम झील लिए 1,400 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार किया गया है, क्या भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वर्तमान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बताएंगे कि उक्त योजना की फाइल क्यों केंद्र सरकार में लटकाई गई है।
पिछली आधी शताब्दी से अधिक समय में क्षय के कारण कई मंदिर नष्ट हो चुके हैं। भाखड़ा बांध का मार्ग प्रशस्त करने के लिए 1964 में पूरा पुराना बिलासपुर शहर झील में डूब गया। संदीप सांख्यान ने कहा कि यह योजना तीन चरणों मे पूरी हुई थी। संदीप सांख्यान ने भाजपा पर यह भी आरोप लगया है कि जब इस योजना की फाइल निजी कम्पनी लार्सन एंड टुब्रो द्वारा और हिमाचल प्रदेश रोड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन के लिए एक पूर्व.व्यवहार्यता रिपोर्ट तैयार कर ली गई थी तो अब तक इस योजना को केंद्र सरकार से मंजूरी दिलाने में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नाकाम रहे हैं, जिसका खामियाजा लोकसभा के चुनावों में चार बार के सांसद व केंद्रीय मंत्री जी को भुगतना पड़ेगा।
SOLAN NFCI के छात्र बोले—झूठा नहीं वादा निभाने वाला हो हमारा सांसद I SJ TV I Satymev Jayte
शिमला सीट : इतना सन्नाटा क्यों…मीडिया से भाग रहे प्रत्याशी, सवालों के जवाब नहीं या पोल खुलने का डर
शेड की लॉ स्टूडेंट लड़कियों ने बताया किस मुद्दे पर डालेंगी अपने जीवन का पहला वोट
हिमाचल के स्वास्थ्य मंत्री कर्नल शांडिल ने किसके लिए कहा- मुंह काला होना चाहिए था
Reaction Video : ध्रुव राठी ने खोल दी मोदी की पोल पट्टी, हो न जाए नुकसान, भाजपा घबराई —भाग 2