लालकुआं…उफ ये बीवियां : पूर्व सैनिक को बेटी के शादी के अगले ही दिन पत्नी और ससुरालियों ने किया अधमरा, आईसीयू में भर्ती

लालकुआं। एक पूर्व सैनिक की पत्नी, ससुर, सास व साले ने बेटी के विवाह के एक दिन बाद ही उसे इतना पीटा की उसकी पसलियां टूट गईं।उसे उपार के लिए हल्द्वानी के नैनीताल रोड स्थित बृजलाल चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। अपने भाई को इंसाफ दिलाने के लिए पीड़ित के बड़े भाई ने कोतवाली लालकुआं पुलिस को तहरीर सौंपीहै। पुलिस ने आईपीसी की धारा 323 व 506 के तहत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके की जांच शुरू कर दी है।


पुलिस को दी गई तहरीर में खटीमा के टिगरी मुड़ाई गांव निवासी आनंद सिंह बिष्ट ने बताया है कि उनका छोटा भाई जोगा सिंह बिष्ट अपने परिवार के साथ हल्दूचौड़ के दुम्का बंगर गांव में अपने ससुराल के पास मकान बनाकर रह रहा है ।

जोगा सिंह जनवरी 2020 में सेना से 26 साल नौकरी करने के बाद सेवानिवृत्त हुआ था। तब उसने पत्नी ने अपने पिता पान सिंह बोरा माता मधुली देवी भाई भगवान सिंह बोरा की सलाह पर 18 लाख का प्लाट व 7.5 लाख की कार अपने नाम पर करवा ली। आनंद सिंह के अनुसार जेगा सिंह सेवानिवृत्ति के समय लगभग 50 लाख रुपये लाया था,लेकिन ये सारे रुपये भाई की पत्नी ने अपनी मां और भाई के साथ मिलकर खर्च कर दिये ।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : सीपीएस मामले में हिमाचल सरकार को सुप्रीम राहत, विधायकी भी नहीं जाएगी


आनंद बिष्ट का कहना है कि ये लोग अब पिछले ढाई साल से जोगा सिंह के साथ मारपीट कर रहे हैं। उसे घर से निकलने के लिए प्रेसराइज किया जा रहा है। यहीं नहीं उसके बेटा बेटी भी अपनी मां व नाना—नानी का साथ देते हैं। इससे जोगा सिंह डिप्रेशन में चला गया है।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : घर से नाराज होकर निकले बालक बरेली से बरामद


आनंद सिंह के अनुसार 8 दिसम्बर 2022 की रात को जोगा सिंह की लड़की की शादी हुई है । और 9 दिसम्बर 2022 को इन लोगों ने फिर से जोगा सिंह बिष्ट को घर से निकालने के लिए बुरी तरह से मारा पीटा।


आनंद के अनुसार जोगा सिंह इस समय बृजलाल चिकित्सालय में आईसीसू में भर्ती है। उसकी पसली टूट गयी है । आनंद सिंह का कहना है कि यदि जोगा सिंह को कुछ होता है तो उसकी समस्त जिम्मेदारी उसकी पत्नी गीता बिष्ट, उसकी मां, उसके पिता पान सिंह बोरा व गीता के भाई भगवान सिंह बोरा की होगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक


पुलिस ने चारों के खिलाफ जान से मारने का प्रयास व जान से मारने की धमकियां देने के आरोप में केस दर्ज करके मामले की छानबीन शुरूकर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *