पिंजरे में फंसा तेंदुए का शावक: टूटीकंडी रेस्क्यू सेंटर में रखा जाएगा, दीवाली से कर रहे थे तलाश

शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला में 6 साल के मासूम बच्चे को मारने वाली मादा तेंदुए का दूसरा शावक भी पिंजरे में फंस गया है। वन्य प्राणी विभाग ने कनलोग के जंगल में पिंजरा लगा रखा था। लगभग 7 से 8 महीने का यह शावक सोमवार सुबह पिंजरे में फंसा देखा गया। इसे अब टूटीकंडी रेस्क्यू सेंटर ले जाया गया है, जहां उसके स्वास्थ्य की जांच चल रही है। इसी के साथ तेंदुए के शावकों को पकड़ने के लिए चलाया गया सर्च ऑपरेशन पूरा हो गया है।

फ्रूट मार्केट पर भी कोरोना का साया… फल फेंकने को मजबूर किसान: सख्त निगरानी से थम गया इंपोर्ट, कई एशियाई देशों पर टूटी आफत

गौरतलब है कि पिछले साल दीवाली की रात शिमला की डाउनडेल कालोनी से तेंदुआ घर के बाहर पटाखे फोड़ रहे 6 साल के बच्चे को उठा ले गया था। इसके बाद 2 दिन तक बच्चे की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। तीसरे दिन जंगल में बच्चे के कुछ कपड़े और शरीर के अवशेष मिले। तब बच्चे को मारने वाले तेंदुए को पकड़ने के लिए कनगोल व आसपास के जंगलों में दो दर्जन से अधिक CCTV कैमरा लगाए।

यह भी पढ़ें 👉  बद्दी न्यूज : बद्दी को नगर निगम बनाने पर नपा की विशेष बैठक में चर्चा

दीदी का सम्मान: श्रद्धांजलि के बाद राज्यसभा एक घंटे के लिए स्थगित

इन कैमरा से पता चला कि बच्चे को मादा तेंदुआ उठा ले गई है, जिसके साथ दो शावक भी कनलोग के जंगल में कैमरा में देखे गए। वन्य प्राणी की टीम ने कई दिनों तक तेंदुए को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद देहरादून से वन्य प्राणी के विशेषज्ञों की टीम को बुलाया गया। इस टीम ने भी एक सप्ताह तक सर्च ऑपरेशन चलाया। इन्हें भी सफलता नहीं मिली।

लालकुआं…बिंदुखत्ता के मालिकाना हक की लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाएंगे, लालकुआं, गौलापार एवं चोरगलिया क्षेत्र को भी मिलेगा न्याय : रावत

यह भी पढ़ें 👉  क्या दूध पीने से कम हो जाती है एसिडिटी, आइए जानें इस मिथक की सच्चाई

लेकिन तक तब CCTV में कई जगह मादा तेंदुआ स्पॉट हो गई और देहरादून की टीम की सलाह पर अलग-अलग लोकेशन पर कई पिंजरे लगाए गए। लगभग 2 सप्ताह बाद कनगोल के जंगल में मादा तेंदुआ पिंजरे में फंसी। इसके बाद वन्य प्राणी विंग ने मादा तेंदुए के दो शावकों को जिंदा बचाने के लिए कई दिनों तक सर्च ऑपरेशन चलाया।

अंतिम प्रणाम सुरों की देवी…लता जी का अंतिम संस्कार, पीएम और अमिताभ से लेकर आम मुंबईकर तक सब जुटे अंतिम यात्रा में

नए साल की पहली सुबह एक शावक शहर के पॉश इलाके US क्लब आ धमका था। यहां कुत्तों के भौंकने के बाद वह पेड़ पर चढ़ गया। इसके बाद उसे वन्य प्राणी विंग ने ट्रेंक्यूलाइजर से बेहोश करके रेस्क्यू किया। अब पहले पकड़ा गया शावक और मादा तेंदुआ दोनों टूटीकंडी रेस्क्यू सेंटर में है। दूसरे शावक को भी यही रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : वायरल वीडियो में दिख रहा नशे में धुत्त पुलिस कर्मी निलंबित, विभागीय जांच शुरू

हरिद्वार…सनसनी : सड़क किनारे पड़ा मिला मतदान अधिकारी का शव

अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (APCCF) वन्य प्राणी अनिल ठाकुर ने बताया कि शावकों की तलाश में सर्च ऑपरेशन पूरा हो गया है। DFO शिमला रविशंकर ने बताया कि अब पकड़े गए शावक और मादा तेंदुए के DNA का मिलान किया जाएगा, ताकि यह पत चल सके कि यह बच्चा उसी मादा तेंदुए का है, जिसने डाउनडेल कालोनी से बच्चा उठाया था।

हल्द्वानी… चुनाव : आज शीशमहल और मल्ली बमौरी में साथियों संग डोर टू डोर प्रचार करेंगे सुमित हृदयेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *