लालकुआं…बिंदुखत्ता के मालिकाना हक की लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाएंगे, लालकुआं, गौलापार एवं चोरगलिया क्षेत्र को भी मिलेगा न्याय : रावत

लालकुआं। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जनता से वादा किया है कि वह बिंदुखत्ता क्षेत्र की मालिकाना हक की लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाएंगे। उनका कहना है कि बिंदुखत्ता क्षेत्र उत्तराखंडियत और उत्तराखंडी संघर्ष का प्रतीक है।


पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि वर्ष 1980 में जब बिंदुखत्ता क्षेत्र अपने अस्तित्व की रक्षा के लिए संघर्ष कर रहा था तब वह अल्मोड़ा क्षेत्र के सांसद थे, और वह बिंदुखत्ता की जनता के साथ खड़े रहे। हरीश रावत ने वादा किया कि बिंदुखत्ता राजस्व गांव की लड़ाई को सफलता के मुकाम तक पहुंचाएगे।

इसके अलावा लालकुआं, गौलापार एवं चोरगलिया क्षेत्र के गांव के भाई बहनों से भी वादा करना चाहते हैं कि क्षेत्र के मालिकाना हक के संघर्ष को उनकी सरकार ने स्वीकृति प्रदान की थी, उसे भी मुकाम तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि गौला यदि वरदान है तो एक बड़ी चुनौती भी है।

यह भी पढ़ें 👉  बद्दी न्यूज : बद्दी को नगर निगम बनाने पर नपा की विशेष बैठक में चर्चा

हल्द्वानी… चुनाव : आज शीशमहल और मल्ली बमौरी में साथियों संग डोर टू डोर प्रचार करेंगे सुमित हृदयेश

इस चुनौती को स्वीकार करते हुए उन्होंने गौला से भूमि कटाव को बचाने के लिए बाढ़ नियंत्रण का काम शुरू किया था। मगर भाजपा के लोगों ने वह काम रोक दिया। गौला का रिवरफ्रंट डेवलपमेंट गौला ओवरब्रिज का निर्माण हरीश रावत की प्रतीक्षा कर रहा है।

अंतिम प्रणाम सुरों की देवी…लता जी का अंतिम संस्कार, पीएम और अमिताभ से लेकर आम मुंबईकर तक सब जुटे अंतिम यात्रा में

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : हीरानगर प्रगति मार्केट में सेक्स रैकेट का खुलासा, गिरोह की सरगना व दलाल समेत पांच गिरफ्तार


रावत का कहना है कि वे यहीं लालकुआं में आपके पास रहेंगे। वे अपनी राजनीतिक समस्त पूंजी लेकर सेवा और विकास के संकल्प के साथ आपके दरवाजे पर खड़ा रहेंगे। उन्होंने कहा कि वे हमेशा से आपके सुख दुख में भागीदार रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि ‘आप मुझे अपनाइए और मैं उत्तराखंडियत को ऊंची बुलंदी पर ले जाने का संकल्प लेता हूं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *