बागेश्वर… ये क्या: इलाज के लिए हल्द्वानी गई महिला लापता, सामने आया यह तथ्य तो उड़ गए पति के होश

बागेश्वर। अपने इलाज के लिए हल्द्वानी गई एक महिला पिछले 26 दिन से लापता है महिला के पति का कहना है के वह अपने साथ 10 तोला सोना और 50 हजार रुपए लेकर गई है महिला के पति की तहरीर पर बागेश्वर कोतवाली में उसकी गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया है।


महिला के पति बिलौनासेरा निवासी पदम सिंह ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी 30 जुलाई को अपने इलाज के लिए हल्द्वानी के लिए रवाना हुई थी। अगले दिन उसने बच्चों से मोबाइल पर बात की और कहा कि वह एक दो दिन में लौट आएगी। लेकिन शाम को जब पति ने फोन मिलाया तो उसका नबर स्विच ऑफ हो गया।इसके बाद पति ने हल्द्वानी में रहने वाले अपने तमाम रिश्तेदारों से महिला के बारे में पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उसकी पत्नी उनके घर नहीं पहुंची इसके बाद संदेह होने पर पति ने घर में सामान की तलाशी ली तो पता चला कि महिला अपने साथ 10 तोला सोना और 50000 नगद लेकर गई है।

छानबीन में एक बक्से में कुछ मोबाइल नंबर भी मिले पीड़ित पति ने पुलिस से अपनी पत्नी की तलाश करने की गुहार लगाई है इससे पहले उसके रिश्तेदारों ने हल्द्वानी से पत्नी की ऑनलाइन गुमशुदा रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी पुलिस ने मामला दर्ज करके महिला की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : हीरानगर प्रगति मार्केट में सेक्स रैकेट का खुलासा, गिरोह की सरगना व दलाल समेत पांच गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *