हल्द्वानी ब्रेकिंग : ट्रेन में महिला का बैग काट कर नगदी-जेवरात उड़ाए

हल्द्वानी। लखनऊ-काठगोदाम एक्सप्रेस से हल्द्वानी पहुंची रामनगर निवासी एक महिला यात्री का ट्रॉली बैग काटकर चोरों ने उसमें से लाखों रुपये के जेवरात और नगदी पर हाथ साफ कर लिया।

बीती 24 अप्रैल को हुई इस घटना का मुकदमा चार दिन बाद 28 अप्रैल की रात थाना जीआरपी काठगोदाम में दर्ज कराया गया है। ट्रेन के जिस कोच में महिला सवार थी, उसमें घूम रहे चार अनजान लोगों पर पीड़िता ने शक जाहिर किया है।

खताड़ी रामनगर की निवासी फरहीन पत्नी मोहम्मद मोनिस ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 24 अप्रैल को वह अपने माता-पिता और छोटे भाई के साथ लखनऊ से हल्द्वानी आ रही थीं। ट्रेन के कोच संख्या एम-01 में उनकी सीट आरक्षित थी। ट्रेन जब हल्द्वानी स्टेशन पहुंची, तो दो अनजान लोगों को उसने कोच में देखा।

इनकी गतिविधियां संदिग्ध थीं। कुछ देर बाद उनके साथ दो अन्य लोग भी कोच में आ गए। इसी बीच उन्होंने फरहीन के माता-पिता को भी बातों में उलझा लिया। ट्रेन से उतरने के बाद महिला जब घर पहुंची तो देखा कि उसका ट्रॉली बैग कटा हुआ है। उसमें रखे लाखों के जेवरात और हजारों की नगदी भी गायब थी।


तरीका एक, वारदातें दो

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : महिला हेल्पलाइन में आए जीजा-साले में हाथापाई

कुछ दिन पहले ऐसे ही एक चार-पांच लोगों ने रुद्रपुर से हल्द्वानी आ रही सिपाही की पत्नी का ट्रॉली बैग काटकर हजारों की नगदी और लाखों के जेवरात चोरी कर लिए थे। महिला टाटा मैजिक वाहन में सवार थी। महिला की तहरीर पर ऊधमसिंह नगर पुलिस ने रिपोर्ट भी दर्ज की थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : चौकी प्रभारी के साथ मारपीट में दो नामजद

वहीं चोरों के हल्द्वानी में उतरने की आशंका पर महिला ने हल्द्वानी कोतवाली में भी तहरीर दी थी। दो जिलों की पुलिस अब चोर गिरोह की तलाश कर रही है। वहीं अब ट्रेन में हुई इस घटना के बाद जीआरपी भी इनकी तलाश में जुट गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड न्यूज: सीएम की अपील के बाद ग्रामीण इकट्ठा करने लगे पिरूल, जानीए कितने रुपये में खरीद रही सरकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *