सोलन न्यूज : किराये के कमरे से मिला महिला का शव, शराब पीने की थी आदी

सोलन। धर्मपुर थान क्षेत्र के रामपुर सुल्तानपुर गांव में एक महिला का शव किराये के कमरे से बरामद हुआ है। फौरी जांच पर महिला के शव पर किसी प्रकार की ऊपरी चोटों के निशान नहीं पाए गए हैं। पुलिस का अनुमान है कि पति के साथ अधिक शराब का सेवन करने के बाद महिला बेसुध हो गई और अधिक शराब व ठंड के कारण उसकी मौत हो गई। महिला के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया है।


मिली जानकारी के अनुसार 29 नवंबर धर्मपुर पुलिस थाने में रामपुर सुल्तानपुर निवासी यशपाल ठाकुर ने सूचना दी कि उसके मकान में किराये पर रहने वाली एक महिला बेसुध स्थिति में कमरे में पड़ी हुई मिली। वे महिला को एंबुलैंस से एमएमयू अस्पताल सुल्तानपुर ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


इस सूचना पर पुलिस थाना धर्मपुर की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मृत महिला की पहचान झारखंड के गुमला के दरीकोचा गांव निवासी धर्मा लोहारा की पत्नी 38 वर्षीय राजमुन्नी देवी के रूप में हुई। पुलिस ने मौके पर उपस्थित गवाहों के बयान कलमबद्ध किए। राजमुन्नी देवी सुल्तानपुर में अपने पति के साथ किराये के कमरा में रहती थी। दोनों पति पत्नी शराब का नशा करने के थे। अक्सर दोनों शराब पी कर आपस में बहसबाजी करते रहते थे।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल न्यूज : कांग्रेस फेल, विकास ठप, जनता त्रस्त : सुखराम


पुलिस को पता चला कि दोनों पिछले तीन चार दिनों से अत्याधिक शराब पी रहे थे। उस दिन जब महिला कमरे से बाहर नहीं आई तो साथ वाले किरायेदारों ने अपने मकान मालिक को इस बारे में जानकारी दी। जब मकान मालिक व अन्य लोगों ने कमरे में जाकर देखा तो राजमुन्नी कमरे के फर्श पर बेसुध होकर पड़ी थी। जिसे मकान मालिक व अन्य लोग उपचार के लिए एंबुलैंस से एमओयू सुल्तानपुर ले गये। जहां पर उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया ।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : नौणी विश्वविद्यालय का 13वां दीक्षांत समारोह आयोजित, राज्यपाल ने मेधावी विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल से नवाजा


पुलिस को निरीक्षण के दौरान राजमुन्नी के शरीर पर किसी भी प्रकार के चोट या खरोंच के निशान नहीं मिले। फौरी जांच में पाया गया कि राजमुन्नी की मृत्यु ज्यादा ठण्ड लगने या किसी बीमारी के कारण हुई है। फिर भी मामले में जांच प्राथमिकता के आधार पर हर पहलू पर जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *