नालागढ़ का रण : आजाद प्रत्याशी हरप्रीत सैनी के पक्ष में महिलाओं ने किया चुनाव प्रचार

नालागढ़। नालागढ़ विधानसभा के क्षेत्र में आजाद प्रत्याशी हरप्रीत सैनी के पक्ष में महिलाओं ने किरपालपुर व खेड़ा पंचायत में चुनाव प्रचार किया और दर्जनों महिलाओं ने एकत्रित होकर घर-घर जाकर वोट की अपील की।

साथ ही पूर्व विधायक की नाकामियों और जिस तरह उन्होंने बीते दिनों घटनाक्रम के चलते विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर सरकार एवं जनता पर करोड़ों रुपए का बोझ डाला गया है उसको लेकर लोगों को जागरूक किया।

यह भी पढ़ें 👉  मंडी न्यूज: जिस कुएं में डूबकर पति-पत्नी की हुई थी मौत, अब उसे मिट्टी डालकर हमेशा के लिए किया जाएगा बंद


समर्थकों ने मतदाता से कहा कि अब नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनता पूर्व विधायक से पूरी तरह से परेशान है, क्योंकि उन्होंने नालागढ़ की जनता के साथ धोखा किया है और खुद को नालागढ़ से भारी बहुमत से जीत दर्ज कर क्षेत्र की जनता को बेचकर विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  विक्रमादित्य सिंह ने दिल्ली में भारतीय रेलवे बोर्ड के CEO से की मुलाकात, इन मुद्दों पर की चर्चा


अब भाजपा में शामिल होकर उसी विधायक की कुर्सी के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। जिस विधायक की कुर्सी को उन्होंने ठोकर मार दी थी और विधायक रहना ही नहीं चाहते थे।

सोलन के शूलिनी मेले के अंतिम दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम देखिए लाइव,अर्की का प्रसिद्ध करियाला चल रहा इस समय

https://www.facebook.com/satymevjaytenews/videos/7796601510379283

लोगों का कहना है कि यह चुनाव 5 साल बाद होने थे, लेकिन पूर्व विधायक की गद्दारी के कारण अब यह चुनाव डेढ़ साल में ही हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  एक छोटी सी प्रेम कहानी : युवक ने सोलन में तो युवती ने शिमला में दी जान, दोनों सिरमौर के एक ही गांव के थे रहने वाले।

उन्होंने कहा है कि जनता इस धोखाधड़ी का जवाब वोट के माध्यम से पूर्व विधायक को देगी और यहां से आजाद प्रत्याशी को जिताकर विधानसभा भेजेगी ताकि क्षेत्र का विकास हो सके।

लाखों सदमे ढेरों गम…एक मिनट में रो न पड़ें तो कहना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *