नैनीताल… #आंदोलन : जारी रहा एनएचएम कर्मियों का कार्य बहिष्कार
नैनीताल। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन कर्मी दो दिवसीय कार्य बहिष्कार के तहत बुधवार को भी कार्य से विरत रहे। कर्मियों ने सीएमओ दफ्तर के बाहर धरना—प्रदर्शन कर नारेबाजी की। साथ ही दो दिन के भीतर कार्रवाई नहीं होने पर 10 दिसंबर से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शुरू करने की चेतावनी दी।
जिला अध्यक्ष डॉ. कृष्ण मुरारी गुप्ता के नेतृत्व में हो रहे आंदोलन में कर्मियों को ग्रेड पे का लाभ देने, राज्यकर्मियों की तरह 60 वर्ष की आयु तक सेवा का लाभ देने, आउटसोर्सिंग के माध्यम से की जा रही नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगाने व कार्यरत आउटसोर्स और अनुबंधित कर्मियों को राज्य व जिला स्वास्थ्य समिति के माध्यम से नियुक्ति देने की मांग की जा रही है। पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि बीते दिनों संगठन पदाधिकारियों की सीएम से हुई वार्ता के बाद भी उनकी उपेक्षा की जा रही है। इसके चलते चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया गया है। यदि फिर भी सरकार की ओर से मांगों को पूरा नहीं किया गया तो 10 दिसंबर से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शुरू किया जाएगा। इस दौरान आवश्यकीय सेवा भी ठप की जाएगी। इसमें सरयू नंदन जोशी, मदन मेहरा, बसंत गोस्वामी, दीवान बिष्ट, मेघना, सुरेंद्र बिष्ट, वर्षा बिष्ट, सपना आर्य, सरस्वती, नीलू रावत समेत तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।