काम की खबर : जिले में वैक्सीन संकट नहीं टला, आज और घट गए वैक्सीनेशन केंद्र, इन 10 केंद्रों पर लगेंगे 3450 लोगों को टीके
हल्द्वानी। जनपद नैनीताल में आज भी वैक्सीन का संकट समाप्त नहीं हुआ है। आज भी गिने चुने सेंटरों पर 18+ व 45+ आयुवर्ग वाले लोगों को एक साथ टीके लगाए जाएंगे। हालात यह है कि स्वास्थ्य विभाग अब जिले के सिर्फ तीन विकास खंडों में दस केंद्र बनाकर यह टीकाकरण करेगा।
इस तरह जिले में आज 3450 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। यह सभी टीके पहले आओ पहले पाओ के आधार पर स्पॉट रजिस्ट्रेशन के माध्यम से लगाए जाएंगे।
देखें आज कहां कहां और कितने टीके लगाए जाएंगे