बिलासपुर न्यूज: दिव्यांगों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए कार्य कर रही है चेतना संस्था : मल्लिका नड्डा

सुमन डोगरा, बिलासपुर। बिलासपुर के विजयपुर में शनिवार को जिले की अग्रणी चेतना संस्था में स्पेशल ओलंपिक्स भारत एंड हिमाचल प्रदेश की वार्षिक साधारण सभा की बैठक का आयोजन विशेष ओलंपिक एशिया प्रशांत सलाहकार परिषद की अध्यक्षा मल्लिका नड्डा की उपस्थिति में सपंन्न हुआ।

इस दौरान उनके साथ स्पेशल ओलंपिक्स भारत हिमाचल प्रदेश के वाईस चेयरमैन कश्मीर सिंह ठाकुर,एरिया डायरेक्टर परीक्षित मेहदुदिया, ट्रेजरार डॉ सीएल सांख्यान उपस्थित रहे । बैठक में राज्य के विभिन्न जिलों से आए दिव्यांगों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए कार्य कर रहे संस्थायों के अध्यक्षों व सदस्यों ने भाग लिया । बैठक में स्पेशल ओलंपिक्स भारत एंड हिमाचल प्रदेश के पदाधिकारियों ने साल भर के आय- व्याय को सबके समक्ष प्रस्तुत किया ।

इस अवसर महासचिव डॉ. मल्लिका नड्डा ने वार्षिक गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संस्था द्वारा अक्षम बच्चों के कल्याण के लिए अनेक कार्यक्रम व योजनाएं चलाई जा रही हैं ताकि सामाजिक परिवर्तन के दौर में उन्हें समाज में पहचान मिल सके। उन्होंने भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करते हुए मेडिकल कैंप ,स्पोर्ट्स सेंटर के अंतर्गत गतिविधियां ,स्पोर्ट्स कैलंडर के अलावा नेशनल व इंटरनेशनल खेलों को लेकर विस्तृत चर्चा की।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून ब्रेकिंग : ​नामी शिक्षण संस्थान से बीकाम कर रही लेसाथो निवासी छात्रा से सूडान के छात्र ने किया दुष्कर्म

मलिका नड्डा ने सभी फाउंडेशन से आग्रह करते हुए कहा कि स्वयं फंड को रेज करने के लिए कोशिश करें । किसी के ऊपर निर्भर न रहे। सभी स्पोर्ट्स सेंटर के माध्यम से स्पेशल ओलंपिक्स के अपने कार्यालय हो ताकि सभी गतिविधियां सुचारू रूप से चल सके। स्पोटर्स सेंटर की कल्पना हमे आगे बढ़ने में मदद करेगी। उन्होंने खेल, स्वास्थ्य और शिक्षा में निरंतर गुणवत्ता विकास की दिशा में कार्य करने पर बल दिया। इस मौके पर सभी ने विशेष ओलंपिक एशिया प्रशांत सलाहकार परिषद की अध्यक्षा बनने पर उनका अभिनन्दन किया ।

बताते चले कि एपीएसी की अध्यक्षा के रूप में मल्लिका नड्डा 34 देशों में चलने वाले संपूर्ण विशेष ओलंपिक एशिया प्रशांत क्षेत्र की एक एकजुट आवाज बनकर खड़ी होंगी। नड्डा एपीएसी में एसओ भारत प्रतिनिधि के रूप में काम करेंगे जहां स्पेशल ओलंपिक भारत को स्थायी सीट प्राप्त है। उनका कार्यकाल तीन साल तक चलेगा। मल्लिका नड्डाण सामाजिक जिम्मेदारी की गहरी भावना रखने वाली अग्रणी सामाजिक कार्यकर्ताओं में से एक हैं, जो पिछले 30 वर्षों से अधिक समय से दिव्यांगों, वंचितों और महिला सशक्तिकरण की सेवा के लिए समर्पित हैं।

इस दौरान मल्लिका नड्डा ने एशिया प्रशांत सलाहकार परिषद के सदस्यों का भी आभार प्रकट किया । उन्होंने कहा कि भारत का प्रतिनिधित्व करना और पूरे क्षेत्र में एथलीटों और उनके परिवारों के जीवन की बेहतरी के लिए सेवा करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।अपनी क्षमता के अनुसार सर्वश्रेष्ठ योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध हूँ और विशेष ओलंपिक के लक्ष्यों को प्राप्त करने में अपने साथी सदस्यों के साथ सहयोग करने के लिए तत्पर हूँ।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : चोरों ने उड़ाई आलू, प्याज की बोरी और रेडीमेड कपड़ों के कार्टन, सीसीटीवी ने पकड़ाए दोनों सगे भाई

उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा अक्षम बच्चों के उत्थान के लिए डे केयर केंद्र संचालित किए जा रहे हैं जिनमें बच्चे शिक्षा एवं अन्य स्वरोजगार पूरक शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना संस्था का मूल उद्देश्य है। जिससे कि समाज का समान विकास हो सके। डॉ. मल्लिका नड्डा ने कहा कि संस्था द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए स्वयं सहायता समूहों का गठन भी किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल न्यूज : कांग्रेस सरकार के दो साल पूरे होने पर मुख्य समारोह होगा बिलासपुर में, 25 हजार लोग करेंगे हिस्सेदारी

उन्हें सेपू बड़ियां , हस्त शिल्प आदि अन्य स्वरोजगार पर आधारित योजनाओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वार्षिक साधारण बैठक में चेतना संस्था के अध्यक्ष पुरुषोतम शर्मा , चेतना संस्था के समन्वयक अरुण कुमार शर्मा , बर्गेडीयर जगदीश वर्मा ,उपाध्यक्ष मनोज शर्मा, उपाध्यक्ष नीना कौशल , मीडिया प्रभारी स्वदेश ठाकुर , सदस्य सुरेश नड्डा , बोर्ड मेम्बर सुधीर गौतम , देवेद्र चंदेल , राजेश शर्मा ,अनूप कुमार कोच उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *