ऋषिकेश.. #विश्व दयालुता दिवस : आइये पृथ्वी की रक्षा के लिए संकल्प लें : स्वामी चिदानन्द

ऋषिकेश। शनिवार को विश्व दयालुता दिवस के अवसर पर परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती महाराज ने कहा कि हमारे प्रत्येक कार्य और अभ्यास को पृथ्वी की देखभाल करने हेतु समर्पित करना होगा।

तभी हम अपनी धरती माता को सुरक्षित रख सकते हैं। हम पृथ्वी पर रहते हैं, पृथ्वी है तो जीवन है, उसके बिना हमारा जीवन संभव नहीं हो सकता है। अतः हमें पृथ्वी के साथ दयालुता युक्त व्यवहार करना ही होगा। महाराज ने कहा कि हमें यह स्वीकार करना होगा कि ‘पृथ्वी मेरा हिस्सा है और मैं पृथ्वी का हिस्सा हूँ।

उन्होंने कहा कि बढ़ते प्रदूषण के कारण जब आपदाएं आती हैं, तो न केवल मानव को पीड़ा होता है, बल्कि धरती माँ भी पीड़ित होती है। इसलिये हमें अपनी गतिविधियों और व्यवहार को करुणा, प्रेम और सद्भाव के साथ करना होगा क्योंकि पृथ्वी और पर्यावरण ईश्वर की संपत्ति है। हम सभी को चाहे कोई बड़ा हो या छोटा पर्यावरण की समान रूप से जरूरत है अतः पर्यावरण को समृद्ध बनाये रखना तथा उसे प्रदूषित न करना हम सब का परम कर्तव्य है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : लारेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी यूट्यूबर सौरव जोशी से दो करोड़ की फिरौती!, रकम न देने और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी

] पृथ्वी माता हम सभी का पोषण अपने बच्चों की तरह करती है। हमें भी उसके साथ प्रेम से व्यवहार करना होगा, प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग मानवीय तरीके से करना जरूरी है।
निस्वार्थ भाव से दूसरों की सेवा करना ही मानवता की सेवा है। दुनिया में ऐसे कई महापुरूष हुये जिन्होंने दूसरों की सेवा के लिये अपने प्राणों की आहुति दे दी। आज भारत सहित विश्व की एक बड़ी आबादी गरीबी में जीवन यापन कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : हीरानगर प्रगति मार्केट में सेक्स रैकेट का खुलासा, गिरोह की सरगना व दलाल समेत पांच गिरफ्तार

हमारे पास विकास के कई मॉडल हैं, फिर भी हमारे देश की बड़ी आबादी अनेक अभावों के साथ जीवन जी रही है, इसलिये हमें विकास के ऐसे मॉडल की जरूरत है जो हमारी पृथ्वी और प्रकृति के अनुरूप हो तभी आज का दिवस मनाने की सार्थकता है।

प्रत्येक मनुष्य को गरिमापूर्ण जीवन देने, समाज के हर वर्ग और प्रत्येक व्यक्ति के जीवन स्तर में सुधार करने हेतु भारतीय सनातन संस्कृति का सूत्र सेवा ही साधना है को अंगीकार करना होगा। आईये हम सभी संकल्प लें कि अपने राष्ट्र, समाज और अपनी पृथ्वी की रक्षा के लिये हमेंशा प्रतिबद्ध रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक

आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें

https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *