बिलासपुर ब्रेकिंग : विश्व की सबसे छोटी महिला ज्योति ने बरमाणा में मतदाताओं को किया जागरूक
सुमन डोगरा , बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में लोकसभा का चुनाव अंतिम दौर में होगा और 1 जून को मतदान किया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा मतदान को शत प्रतिशत बनाने के लिए विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं। स्वीप के माध्यम से भी विभिन्न क्षेत्रों में मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है वहीं बिलासपुर में विश्व की सबसे छोटी महिला ज्योति आमगे ने भी बरमाणा में मतदान के लिए लोगों को प्रेरित किया और कहा कि मत का प्रयोग करना बहुत आवश्यक है।
ज्योति आमगे अपने परिवार के साथ पहुंची। वे पिछले हफ्ते से मनाली मे अपने परिजनों के साथ बुधवार शाम को बरमाणा के एक निजी होटल मे ठहरे थे। इस दौरान बिटिया फाउंडेशन के सदस्यों ने अपने कार्यालय मे उनका भव्य स्वागत किया और करीब एक घंटा रुकने के बाद वह अमृतसर रवाना हुई ।
इससे पहले उन्होंने मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए आग्रह किया। ज्योति आगमे वास्तव में नागपुर की निवासी है। उन्होंने पूरे भारतवर्ष मे हो रहे मतदान को लेकर कहा कि उन्होंने स्वयं 19 अप्रैल को अपने विधान सभा क्षेत्र मे मतदान किया और सभी मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित भी किया। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भी 1 जून 2024 को 7वें चरण के दौरान 18 वीं लोक सभा के चार सदस्यों के चुनाव होने जा रहे है।
कहा सभी मतदाता शत प्रतिशत मतदान में हिस्सा ले । ज्योति आगमे का जन्म 16 दिसंबर 1993 को महाराष्ट्र के नागपुर में हुआ था। पेशे से वो एक भारतीय अभिनेत्री भी हैं जिन्हें गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार दुनिया की सबसे छोटी जीवित महिला के रूप में जाना जाता है।
उन्हें 2009 में बॉडी शॉक टू फुट टॉल टीन नामक डॉक्यूमेंट्री में भी दिखाया गया था।ज्योति अमेरिकन हॉरर स्टोरी में भी नजर आ चुकी हैं। 2014 में वह अमेरिकन हॉरर स्टोरी: फ़्रीक शो के एक किरदार के रूप में शामिल हुईं थी।
देखें वीडियो
शिमला के धामी— 16 मील के जंगल में लगी आग से लाखों का नुकसान, वन्य प्राणी संकट में
सोलन सिरमौर के गांवों से लौटे पत्रकारों ने बताई चुनाव की असलियत I SJ TV I Satymev Jayte