हल्द्वानी…योगेश शर्मा दोबारा बने श्रमजीवी पत्रकार यूनियन हल्द्वानी के महानगर अध्यक्ष
हल्द्वानी। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की हल्द्वानी के तिकोनिया स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में आज एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमें शहर के सभी पत्रकार मौजूद रहे।
इस दौरान प्रदेश महामंत्री विश्वजीत नेगी के निर्देश पर जिलाध्यक्ष सर्वेंद्र बिष्ट और जिला महामंत्री भूपेंद्र रावत ने सर्वसम्मति से योगेश शर्मा को पुनः हल्द्वानी महानगर अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा की।
जिसका बैठक में मौजूद सभी पत्रकारों ने समर्थन किया। योगेश शर्मा को पुनः हल्द्वानी महानगर अध्यक्ष बनाए जाने से पत्रकारों में भी खुशी की लहर है।
महानगर अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद योगेश शर्मा ने कहा कि वह संगठन की मजबूती के साथ ही हमेशा पत्रकार हितों के लिए संघर्ष करेंगे।