काम की खबर : आपको अब तक नहीं लगा है कोरोना से बचाव का टीका तो आज अच्छा मौका है, न चूकें, 18500 को आज लगने हैं टीके
हल्द्वानी। नैनीताल जिले में 14 अगस्त को 18 हजार 5सौ लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इनमें से 11 हजार 200 लोगों को आन स्पाट पंजीकरण के माध्यम से वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए जिले 42 वैक्सीनेशन केंद्र बनाए गए हैं। यहां 18+ और 45+ आयु वर्ग के लोगों को संयुक्त रूप से टीके लगेंगे। जबकि 7 हजार 3 सौ लोगों को पंद्रह केंद्रों पर आन लाइन पंजीकरण के माध्यम से वैक्सीन लगाई जाएगी। यह सभी 18+ आयु वर्ग के लोग होंगे।
देखिए कहां हैं केंद्र और किस केंद्र पर लगेंगे कितने टीके