हल्द्वानी…हाथ में तमंचा लहराते हुए घूम रहा था युवक, तलाशी में दूसरा तमंचा व चार जिंदा कारतूस मिले
हल्द्वानी। रामनगर पुलिस ने दो देसी तमंचों और चार जिंदा कारतूसों के अलावा एक कारतूस के खोखे के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसका कहना था कि उसने अपनी सुरक्षा के लिए दो-दो देसी तमंचे अपने पास रखे थे।
मिली जानकारी के अनुसार गश्त पर निकले एसआई मनोज कुमार, होमगार्द रोहताश व चालक फिरोज खान की गश्त पर निकली टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर नन्दा लाईन वाले ढाल पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जो हाथ में देसी तमंचा लेकर घूम रहा था। वह बार बार तमंचे को हवा में लहरा रहा था। पूछताछ में उसने अपना नाम किशन कश्यप बताया।
किशन रामनगर के बंबाघेर स्थित हनुमान मन्दिर के नजदीक का रहने वाला है। 26 वर्षीय किशन की तलाशी लेने प उसके पास से 315 बोर का एक देसी तमंचा तो मिला ही उसकी पैंट की जेब में रखा 12 बोर का एक और देसी तमंचा भी पुलिस को मिल गया।
315 बोर के तमंचे की नाल में एक कारतूस का खोखा फंसा हुआ था। उसके हवाले से 315 बोर के दो जिंदा कारतूस व 12 बोर के दो जिंदाकारतूस भी बरामद हुए है। दोनों तमेचे वाजलू हालत में पाए गए। पूछताछ में 26 वर्षीय किशन ने बताया कि उसने दोनों तमंचे अपनी सुरक्षा के लिए रखे थे। अब उसे किससे इतना खतरा था यह पुलिस हवालात में डालकर उससे पूछताछ करेगी।