हल्द्वानी…परिवार में जंग : छोटे भाई, तीन बहनों व उनके पतियों ने किया बड़े भाईयों के परिवार पर हमला, दो चोटिल

हल्द्वानी। उजाला नगर में छोटे भाई, तीन बहिनों व उनके पतियों ने मिलकर बड़े भाईयों के घर पर हमला बोल दिया। इस संघर्ष में एक बड़े भाई को चोटें आई, उसके उपचार कराने के बाद दूसरे बड़े भाई ने वनभूलपुरा पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है।


मिली जानकारी के अनुसार घटना उजालानगर क्षेत्र की है यहां हम्माद अहमद और दिलाशद अहमद दो भाई अपने परिवारों के साथ एक ही मकान में रहते हैं। 28 जून की रात 11 बजे के आसपास जब दोनों भाईयों के परिवार सोने की तैयारी कर रहे थे। तब किसी ने दरवाजे पर दस्तक दी।

दरवाजा खोलते ही उनका छोटा भाई रश्शाद अहमद अंदर आ गया। उसके साथ उनकी तीन तीन बहनें मुस्फिरा व उसका पति अफजाल अहमद निवासी- खेडा गौलापार व युसरा उसका पति फरहद हुसैन निवासी खेडा गौलापार और नुसरा उसका पति आसिम निवासी- जौजाजाली हल्द्वानी जबरन घर के अन्दर घुस आये और और हम्माद उसके भाई के साथ समस्त परिजनो के साथ मारपीट शुरु कर दी जिससे हम्माद के हाथ और शरीर मे भी चोट आ गई ।

यह भी पढ़ें 👉  नालागढ़ ब्रेकिंग : छह और 10 साल की दो बहनों के साथ जंगल में हैवानियत, आरोपी फरार

बीच बचाव करने आये भाई दिलशाद अहमद के उपर भी लात घूसों से ताबरतोड़ वार किये गए। जिससे वह बेहोश होकर गिर गया । चीख पुकार सुनकर आस पड़ोस के लोग आये । मौके पर आये भाई जव्वाद अहमद ने 112 पर फोन कर पुलिस को बुलाया भीड़ इक्कठा होने और पुलिस के आने की बात जान कर ये लोग भाग गये और जाते जाते परिवार समेत खत्म करने की धमकी दे गये ।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : लारेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी यूट्यूबर सौरव जोशी से दो करोड़ की फिरौती!, रकम न देने और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी


आरोप है कि इससे पहले दिन में 28 जून को ही दिन में रश्शाद, तीनों बहनें वउनके पति हम्माद की लाईन नंबर 3 स्थित दुकान में आकर भी झागड़ा करके गए थे। उन्होंने दुकान मे मोबाईल फोन भी तोड़ दिए थे।
रात को चोटिल हुए दिलशाद कोलेकर हम्माद सुशीला तिवारी हास्पिटल गया।अगले दिन उसे डिस्चार्ज किया गया।


आरोप है कि इन्ही लोगों ने हम्माद की मा से पहले बहला फुसलाकर वरिष्ठ नागरिक कल्याण एवं भरण पोषण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया था। आरेप है कि वे हम्माद की जमीन हड़पना चाहते हैं। पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *