पिथौरागढ़…बिग ब्रेकिंग: फर्जी दस्तावेजों के साथ अग्निवीर परीक्षा देने बागपत से पहुंचा युवक गिरफ्तार, आधी रात तक चली पूछताछ व दस्तावेजों की जांच

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ में चल रही अग्निवीर भर्ती में नकली दस्तावेजों के साथ भर्ती होने आया यूपी के बागपत का एक नवयुवक पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। इससे पहले भी यहां फर्जी दस्तावेजों के साथ आए एक युवक को आर्मी इंटेलीजैंस ने पुलिस के सुपर्द किया था। आज आधी रात के बाद पिथौरागढ़ कोतवाली में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके नवयुवक को गिरफ्तार कर लिया।


मिली जानकारी के अनुसार आर्मी भर्ती के दौरान ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार के पास कल रात पौने आठ बजे के आसपास आर्मी सीएमपी जवान एक नवयुवक को पकड़ कर लाए। बताया गया कि युवक के एडमिट कार्ड में छपे बार कोर्ड में इसके बजाए किसी दूसरे युवक का विवरण आ रहा है। इसलिए मामला संदिग्ध प्रतीत होने पर नवयुवक को पुलिस के हवाले करने का निर्णय भर्ती अधिकारियों ने किया है।


सब इंस्पेक्टर ने जब नवयुवक से प्रारंभिक पूछताछ की ता उसने अपना नाम सचिन कुशवाहा और स्वयं को यूपी के बागपत के थाना दोघाट क्षेत्रके सरोरा गांव निवासी बताया। उसने अपनी उम्र19 वर्ष बताई। मामला गंभीर देख सब इंस्पेक्टर ने इस मामले की जानकारी तुरंत पिथौरागढ़ कोतवाल मंगल सिंह को दी। कुछ ही देर में मंगल सिंह भी पुलिस बल के साथ आर्मी ग्राउएंड पहुंच गए। यहां तमाम अधिकारियों की उपस्थिति में पुलिस ने युवक के हाथ में पकड़े थैले में रखे दस्तावेजों की अध्ययन शुरू हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : युवक कांग्रेस ने फूंका धामी सरकार का पुतला, ठोस फैसले न लिए तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन- साहू


थैले से एक एडमिट कार्ड निकला जो अंकित कुमार पुत्र ओम सिंह निवासी. कनाधर कनालीछीना के नाम पते पर है । इसके अलावा थैले में तीन आधार कार्ड भी मिले, जिसमें दो आधार कार्ड एक ही आधार नम्बर से बने हैं, जिनमें से एक में सचिन पुत्र राजेन्द्र सिंह सरोरा, तबेलागढ़ी, बागपत उत्तर प्रदेशनाम पता दर्ज है। इस कार्ड में सचिन की जन्मतिथि 15 मई 2003 दर्ज है। दूसरे आधार कार्ड में रोहित कुमार पुत्र सतीश कुमार मनिकपुर, शाहाबाद, हरदोई उत्तर प्रदेश नाम व पता दर्ज है। इसमें कार्ड धारक की जन्मतिथि. 18 अप्रैल 2000 अंकित है तथा तीसरे आधार कार्ड पर अंकित कुमार पुत्र ओम सिंह निवासी गांव कनाधर कनालीछीना उत्तराखण्ड नाम व पता दर्ज है। जबकि इस कार्ड में जन्मतिथि 05जुलाई2002 अंकित है। गजब की बात यह है कि तीनों आधार कार्डों में एक ही युवक की फोटो लगी है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून ब्रेकिंग : ​नामी शिक्षण संस्थान से बीकाम कर रही लेसाथो निवासी छात्रा से सूडान के छात्र ने किया दुष्कर्म


थैले में एक उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद् हाईस्कूल परीक्षा 2020, का प्रमाणपत्र भी मिला है। जिसमें विद्यालय का नाम रामतीर्थ उ.मा.वि. रहमतपुर हरिद्वार अंकित है। यही प्रमाणपत्र युवक द्वारा एडमिट कार्ड में भर्ती हेतु प्रयोग किया गया है। जिसमें नाम अंकित कुमार पुत्र ओम सिंह तथा जन्मतिथि 05 जुलाई 2002 अंकित है ।


थैले से दो स्थायी निवास प्रमाण पत्र जिसमें से एक में नाम अंकित कुमार पुत्र ओम सिंह निवासी सुभाषनगर सफीपुर तहसील रुड़की हरिद्वार अंकित है तथा दूसरे स्थायी निवास प्रमाण पत्र अंकित कुमार पुत्र ओम सिंह निवासी काणाधार कनालीछीना पिथौरागढ़ के नाम से बना है ।
थैले से दो सामान्य जाति के प्रमाण पत्र भी मिले पहला अंकित कुमार पुत्र ओम सिंह निवासी काणाधार कनालीछीना पिथौरागढ़ के नाम पर बना है तथा दूसरा सामान्य जाति प्रमाण पत्र अंकित कुमार पुत्र ओम सिंह निवासी सुभाषनगर सफीपुर तहसील रुड़की हरिद्वार के नाम पर बना है ।

यह भी पढ़ें 👉  बद्दी न्यूज : बद्दी को नगर निगम बनाने पर नपा की विशेष बैठक में चर्चा


इस फर्जीवाड़े को लेकर पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह मूल रुप से उत्तर प्रदेश के जनपद बागपत का रहने वाला है। लंबाई कम होने के कारण वह वहां सें सेना में भर्ती नहीं हो सकता था, इसलिए पर्वतीय क्षेत्र के जवानों को लंबाई में मिलने वाली छूट का लाभ लेने के लिए उसने यह दस्तावेज तैयार किए।


आधीरात तक चली पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे कोतवाली ले आई और रात 12 बजे के बाद यानी आज उसके खिलाफ आइपीसी की धारा. 465, 467, 468 व 471 के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उससे मिले सभी दस्तावेज जब्त कर लिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *