सितारगंज… दुस्साहस : बिजली का खंभा खेत में गाड़ने को लेकर युवक पर हमला, गंभीर हालत में अस्पताल भर्ती, आरोपियों पर केस

नारायण सिंह रावत
सितारगंज।
बिजली का खम्भा खेत में गाड़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने युवक पर हमला कर दिया। उसे गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
ग्राम पंडरी में बिजली विभाग की खंभे गाड़े जा रहे थे। इस दौरान खम्भा गाड़ने को लेकर लखविंदर सिंह और करनैल सिंह पक्ष में विवाद हो गया। इसी बात से नाराज लखविंदर सिंह, जसपाल सिंह, कुलदीप कौर और सुनील यादव ने मिलकर करनैल के भतीजे पर हमला कर दिया।

काम की बात मानसून सीजन… अपनी चाय को स्ट्रॉन्ग बनाने के लिए मिलाएं कुछ जड़ी बूटियां

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : कबाड़ी युवक ने कांच की बोतल से मार डाला चाय विक्रेता

पिटाई से युवक गंभीर रूप से जख़्मी हो गया। आननफानन उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। चाचा करनैल सिंह की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून न्यूज : विकासनगर में दो पक्षों में जमकर चले लात-घूंसे, पिता-पुत्र सहित तीन गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *