उत्तराखंड…ब्रेकिंग: अवैध उपखनिज ले जाते युवक वन विभाग की चेकपोस्ट पर वन कर्मियों से भिड़े
देहरादून। यहां के रायपुर थाना अंतरगत केसरवाला पुलिस चौकी के तहत वन विभाग की भोपालपानी चेकपोस्ट पर तैनात गेट कीपरों से खनन माफिया की बदमिजाजी का मुकदमा दर्ज किया गया है। वन विभाग की चेकपोस्ट पर तैनात दोनों कर्मचारी उपनल कर्मी हैं। घटना 3अगस्त की है। जबकि इसकी रिपोर्ट रायपुर थाने में कल शाम को दर्ज कराई गई है।
रायपुर पुलिस थाने में दी गई तहरीर में भोपालपानी वन चेकपोस्ट के गेटकीपर अरविंद कुमार ने कहाहै कि 3 अगस्त की मध्या रात्रि पौने एक बजे के करीब जब वह अपने सहयोगी विजेंद्र मनवाल ड्यूटी पर थे। तो एक पिकअप वाहन रायपुर की ओर से वहां पहुंचा जिसमें अवैध बजरी भरी हुई थी।
वन कर्मियों ने जब वाहन को रोक कर चालक से पूछताछ शुरू की तो पीछे से दो बुलेट बाइकों पर सवार होकर विशाल, शानू, व सूरज वहां पहुंचे। तीनों युवक सौडा सरौली गांव के रहने वाले हैं। तीनों युवक वन कर्मियों से भिड़ गए।
एक घंटे तक शोर शराबा करने के बाद तीनों युवक पिकअप वाहन को छुड़ा ले गए। इसके कुछ देर बाद तीनों युवक फिर से वहां पहुंचे । और वनकर्मियों के साथ दोबारा से गाली गलौच शुरू कर दी।
बाद में वे जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चले गए। कल देर रात पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ आईपीसी और उत्तराखंड वन अधिनियम की कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।