हल्द्वानी…सोनिया-स्मृति झड़प: साहू के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस ने भरी बरसात में लगाए नारे, छाते लगाकर फूंका स्मृति का पुतला

हल्द्वानी। कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी के साथ स्मृति ईरानी तथा बीजेपी सांसदों के असंसदीय आचरण के विरोध में यूथ काग्रेस कार्यकर्ताओं का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। भारी बरसात में छाता लगाकर कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी के बीच महानगर अध्यक्ष हेमन्त साहू की अगवाई में पुतले को आग के हवाले किया गया।
इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेत्री स्मृति ईरानी मुर्दाबाद सोनिया गाँधी जिंदाबाद के नारे लगाये।

यह भी पढ़ें 👉  लेट नाइट उत्तराखंड : डोईवाला के पास सीएनजी ट्रक सड़क पर पलटा, गैस रिसाव पर दमकल टीमों ने संभाला मोर्चा


इस मौके महानगर अध्यक्ष हेमन्त साहू ने कहा कि संसद परिसर में सोनिया गांधी के साथ किया गया दुर्व्यवहार बेहद निंदनीय व अस्वीकार्य है।
जिस महिला ने दो- दो बार प्रधानमंत्री की कुर्सी को त्याग दिया हो। आज उस महिला के साथ एक झूठीए महिला सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सोनिया गांधी के साथ संसद में अभद्र व्यवहार कर संसद की गरिमा को लांघ कर जो अपना परिचय दिया वह बेहद शर्मनाक है। सोनिया एक महान शख्सियत और सुलझी हुई महिला हैं, वह अपनी संसदीय मर्यादा को बखूबी जानती हैं।


इस मौके पर युवा नेता सचिन राठौर ने कहा स्मृति ईरानी सोनिया जी से जब तक माफ़ी नही मांगती तब तक यूथ कांग्रेस चुप नही बैठेगी।
पुतला दहन करने वालों मोनू कुमार चौहान, सचिन राठौर, सेम राजपूत, मंयक गोस्वामी, रितिक कुमार, अरबाज खान, नाजिम अंसारी सन्दीप, भैसोड़ा आदि शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : युवक कांग्रेस ने फूंका धामी सरकार का पुतला, ठोस फैसले न लिए तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन- साहू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *