हल्द्वानी—- हेमन्त साहू की अगवाई में सीएम को काले झंडे दिखाने की तैयारी कर रहे यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया हाऊस आरेस्ट

हल्द्वानी — सीएम धामी के हल्द्वानी दौरे का काले झंडे दिखाकर विरोध की तैयारी कर रहे यूथ प्रदेश उपाध्यक्ष हेमन्त साहू की अगवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरोध को रोकने के लिये भारी पुलिस फोर्स ने राजपुरा में हेमन्त साहू के आवास कार्यालय को छवानी में तब्दील कर दिया।


इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सीएम व पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की कार्यकर्ताओं को हाऊस आरेस्ट करने के लिये पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री वापस जावो पुलिस का सहारा लेना बंद करो युवाओं को रोजगार दो प्राइवेट स्कूलों की लूट से राहत दो के जमकर नारे लगाये।

इस मौके प्रदेश उपाध्यक्ष हेमन्त साहू ने कहाँ सरकार का पब्लिक स्कूलों किताब माफियों मोटे प्रिंटिंग प्रेस वालों से गहरा गठजोड़ है जिससे गरीब आदमी का जीना मुश्किल हो गया एनसीआरटी की बुकों के नाम पर महज खानापूर्ति की जा रही है नौनिहालों के यूनिफॉर्म व बैग में भारी कमीशन बाजी का खेल चल रहा है

यह भी पढ़ें 👉  लेट नाइट उत्तराखंड : डोईवाला के पास सीएनजी ट्रक सड़क पर पलटा, गैस रिसाव पर दमकल टीमों ने संभाला मोर्चा

इसके अलावा युवा बढ़ती बेरोजगारी भर्ती घोटाले पेपर लीक बिजली पानी के मूल्यों में भारी इज़ाफ़ा होने से जनता परेशान है मुख्यमंत्री का जनता के हितों से कोई सरोकार नही है। युवा नेता सचिन राठौर सन्दीप भैसोड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री को हवाई दौरे बन्द कर जनता की परेशानियों से निपटने के ठोस कदम उठाने चाहियें।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कों पर यमराज : सड़क हादसा, पलटा वाहन, 4 की मौत, 5 घायल

प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से मोनू चौहान मयंक गोस्वामी गोपाल शर्मा विकास यादव मनोज कश्यप आशु बाल्मिकी मोहित बाल्मिकी रितिक आर्या आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *