रूद्रपुर… आयोजन : श्री सनातन धर्म कन्या महाविद्यालय में धूमधाम से मना युवा दिवस

रूद्रपुर। श्री सनातन धर्म कन्या महाविद्यालय (रूदपुर) में आज स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में घोषित राष्ट्रीय युवा दिवस धूम धम से मनाया गया। कार्यक्रम में कोविड नियमों का पालन करते हुए देशभक्ति गीत-कविताएं एवं चार्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय की समस्त  छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भागीदारी की। इस अवसर पर श्री सनातन धर्म कन्या इंटर कॉलेज  की प्रधानाचार्या ज्योतिराज एवं आर्य कन्या  इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या अमिता सक्सेना एवं उप प्रधानाचार्या पूजा मुख्य अतिथि और निर्णायक की भूमिका में उपस्थित रहीं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : स्कूटियों की टक्कर में घायल बालक ने तोड़ा दम

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करने के बाद और समूह गीत के साथ हुआ। उसके उपरांत महाविद्यालय की छात्राओं ने अथितियों के लिए स्वागत गीत प्रस्तुत करके उनका अभिवादन किया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. सतविंदर कौर ने अतिथियों को बुके भेंट करके उनका स्वागत किया।

तदोपरान्त महाविद्यालय की छात्राओं ने देशभक्ति गीत व कविताओं की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर छात्राओं ने विभिन्न विषयों से सम्बंधित चार्ट भी प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की छात्रा इला गोस्वामी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संयोजन इतिहास विभागाध्यक्ष ड. ज्योति अरोरा  ने किया। डा. ज्योति अरोरा और डा. ज्योतिराज  ने छात्राओं को स्वामी  विवेकानंद के जीवन के  की घटनाओं के बारे में बताया।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ में कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत के समर्थन में गांव गांव जाकर जनसंपर्क कर रहे हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश

देश भक्ति गीत प्रतियोगिता में मान्या खुराना ने प्रथम, चारु वर्मा एवं प्रियंका गोस्वामी ने द्वितीय एवं इला गोस्वामी एवं प्रियंका थपोला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चार्ट प्रतियोगिता में खुशी वर्मा प्रथम स्थान,मान्या खुराना,अर्शी नाज   द्वितीय , रूचि श्रीवास्तव व मानवी सागर तृतीय स्थान पर रहीं। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डा. सतविंदर कौर ने छात्राओं को स्वामी विवेकानंद के विचारों एवं आदर्शों से अवगत कराया। उन्होंने स्वामी जी के सिद्धांत अपने जीवन में अमल करने की शिक्षा दी। इस अवसर पर महाविद्यालय की समस्त शिक्षिकाएं डा. ज्योति,डा. शिल्पा, डा. चंपा, डा. श्वेता ,डा. सुगंधा, डा. रेखा, डा. निशा, डा. विद्या, डा. नीमा, डा. रजनी, प्रेरणा,नीतू सोनिया और गुंजन उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *