बागेश्वर… उफनाई सरयू नदी में कूदा युवक, लापता
बागेश्वर। कोतवाली के अंतर्गत बागनाथ मंदिर के पास बने पुल से रविवार की सुबह एक युवक ने उफनाती सरयू में छलांग लगा दी और लापता हो गया। सूचना के बाद दमकल की टीम खोजबीन में लग गई है।
तहसीलदार दीपिका आर्या ने बताया कि रविवार की सुबह बागनाथ मंदिर से नुमाईशखेत खेत को जाने वाले पुल से पवन पुत्र भगत राम निवासी निकट ट्रामा सेंटर ने सरयू नदी में छलांग मार दी। उसे आसपास के लोगों ने डूबते हुए देखा भीए लेकिन उफान में बह रही सरयू में जाने की हिम्मत कोई नहीं जुटा सका। लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी।
सूचना के बाद दमकल कर्मीए जल पुलिस युवक ढूढने में लगे हुए हैं। तहसीलदार ने बताया कि स्थानीय लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि वह मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहा था।
इधर, कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने बताया कि सूचना के बाद जिला मुख्यालय से लेकर बिलोना तक रेस्क्यू अभियान चलायाए लेकिन युवक का कहीं पता नहीं चल पाया है।
जानकारी लेने पर पता चला कि नदी में छलांग लगाने वाला युवक नशे में भी था। इधर, घटना के बाद से परिजन परेशान हैं। उनके रिश्तेदार आदि भी नदी किनारे खोजबीन में लगे हुए हैं।