नगर परिषद बद्दी की रिहाइशी कॉलोनियों में की ताबड़तोड़ मीटिंगे,कालका से विधायक प्रदीप चौधरी और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी की पत्नी डॉक्टर कमलजीत कौर ने भी किया राम कुमार के लिए चुनाव प्रचार।

बद्दी। विधानसभा चुनावों की वोटिंग का समय जैसे जैसे नजदीक आ रहा है। वैसे ही राजनीतिक पार्टियों के नेताओ का चुनाव प्रचार तेज हो रहा है।
इसी के चलते दूंन विधानसभा से कोंग्रेसी प्रत्याशी राम कुमार ने शितलपुर, हिल व्यू, शिवालिक नगर, अमरावती, हिमुडा फेस 3, ओमेक्स 1, ओमेक्स 2, में जनतक मीटिंगे की। जिसमे उन्होंने लोगों से अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की।
उन्होंने कहा कि इन सभी कालोनियों की सड़कों के हालात इतने खराब हो चुके हैं कि आये दिन लोगों के एक्सीडेंट हो रहे है।
पीने के पानी की समस्सया का हल भाजपा विधायक और नगर परिषद के चेयरमैन पिछलें पाँच सालों में नही कर सके।
उन्होंने कहा कि नगर परिषद बद्दी में सफाई व्यवस्था का आलम ये है कि जगह जगह कूड़े के ढेर लगे हैं।
सीवरेज का गंदा पानी सड़कों और गलियों में बह रहा है।
वहीं वार्ड नम्बर 9 से पार्षद सुरजीत चौधरी ने कहा कि मेरे वार्ड में नगर परिषद के चेयरमैन ने कोई काम नही करवाया। जिसका कारण ये था कि मैं कोंग्रेस पार्टी का पार्षद हूं।
भाजपा बदले की भावना से काम करती है। अब 12 नवम्बर को जनता कोंग्रेस के हक में वोट डाल कर भाजपा को दूंन क्षेत्र ही नही बल्कि प्रदेश से विदा कर रही है।
इस मौके पर राम कुमार के साथ प्रधान बेबी रानी, बी.ड़ी.सी. चरणों देवी, पूर्व प्रधान भाग सिंह, पूर्व उप प्रधान देस राज, उप प्रधान शाम लाल, पंच देव राम, पंच मनी, पंच भूपिंदर सिंह, मनीष, कुलदीप, सुख राम, हरि सिंह, धर्म पाल, हंस राज, रुलदा राम, रंजीत, राम लाल, दर्शन, अच्छर पाल कौशल, राजेश भारद्वाज, अमन, कश्मीरी, सतपाल शर्मा, एन.पी. कौशल, हरिकृष्ण शर्मा, रमेश कतना, धर्म पाल, राजीव कुमार, संतोष कुमारी, मीना गुप्ता, उर्मिला, चंचल शर्मा, कमलेश, विनीता, किरण मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : सीपीएस मामले में हिमाचल सरकार को सुप्रीम राहत, विधायकी भी नहीं जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *