स्व अमित सिंगला की पुण्यतिथि पर 102 लोगों ने किया रक्तदान,डेंगू महामारी के चलते रोटरी ब्लड बैंक ने 60 यूनिट्स ब्लड प्लेटलेट्स बना तुरंत पी जी आई चंडीगढ़ भेजा
बद्दी। अमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसाइटी (क्योरटेक ग्रुप ) की ओर संस्थापक सदस्य स्व अमित सिंगला की पुण्यतिथि पर 23 वां भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन क्यूरटेक प्रांगण में किया गया। इस भव्य शिविर का शुभारंभ दून के पूर्व विधायक राम कुमार चौधरी ने किया। इस अवसर जहां युवाओं में बहुत ज्यादा उमंग उल्लास था वही पर युवतियों में भी उत्साह देखने को मिला। इस भव्य शिविर में 200 से ज्यादा रक्तदाताओं ने हिस्सा लिया जिसमे 102 ने रक्तदान कर पुण्य कमाया। यह शिविर अमित सिंगला सोशल वेल्फेयर सोसायटी क्यूरटेक ग्रुप व चण्डीगढ़ से आई रोटरी ब्लड बैंक की टीम के सहयोग से किया गया। इस अवसर पर विषेष रूप से आए दून के पूर्व विद्यायक राम कुमार चौधरी ने कहा कि अमित सिंगला सोशल वेल्फेयर सोसायटी व क्यूरटेक ग्रुप के एम डी सुमित सिंगला जो यह सामाजिक कार्य जैसे समय समय पर रक्तदान शिविर करना,पौधारोपण,गरीब कन्याओं की शादी करवाना, गौमता व पक्षियों की सेवा करना, इससे अच्छे कार्य करने की प्रेरणा मिलती है, बीबी एन के सभी लोगों को ऐसे कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए व सामाजिक कार्य करने चाहिए। इस अवसर पर बलविंदर ठाकुर,सुरजीत,संजीव कुंडलस,, डा श्री कांत शर्मा, तरसेम चौधरी,नरेश चौधरी,गुरमेल चौधरी विशेष रूप से उपस्थित थे।इस शिविर में बहुत से ऐसे रक्तदाता थे जिन्होंने 31 बार से ज्यादा बार रक्तदान किया जिनमे रूप किशोर, जगतार सिंह,सुमित सिंगला, दीक्षित,मान सिंह, शामिल हैं।सुमित सिंगला ने सोसायटी की ओर से रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह देकर समानित किया व उनका आभार जताया। इस अवसर पर सुमित सिंगला ने कहा कि आज के दौर में जहां चार लोग इकट्ठे करना मुश्किल है वहीं इस शिविर में रकदान देने हेतु लोगों का जमवाड़ा लगा हुआ था। बहुत लोग तो ऐसे थे जो समय अभाव के कारण रक्त नहीं दे पाए। उन्होंने कहा कि टीम की तरफ से पहले 60 डोनर का ब्लड शीघ्र प्लेटलेट्स में बदल पी जी आई चण्डीगढ़ भेजा गया क्योंकि करीब डेढ़ माह से डेंगू की मार उतरी भारत के पंजाब, चण्डीगढ़,हरियाणा,में चल रही है। शिविर में रक्तदान करने वाले महादानी : सतेंदर मिश्रा,जीवन, दिनेश, परवीन, अवनीश कुमार, तारसिंह, प्रदीप, सनी, शेर सिंह, तान्या पल, विष्णु, प्रदीप, कुंवर, सोनू कुमार, पवन कुमार, ललित रमेश, रमन चौहान, साक्षी,कविता, नैंसी,रचना, देवेंद्र, गौरव गुप्ता, नीतीश,संगीता, कान्त, सोनू राजभर, विजय पल, सूरज, दर्शन, सतेंदर मोहन, आकाश सिंह, विवेक कुमार, , संजीव कुमार, , बलजीत, कमल कुमार, राम कृष्ण, हंस राज, सुनील कुमार, बलवंत, वरुण सिंह, रणजीत सिंह, बल कुमार, सिंह, अजय कुमार, परवीन कुमार, हरिंदर सिंह, अनिल कुमार, नितिन कुमार, मृतुन्जय , श्याम सिंह, श्याम लाल, सुकविंदर,, जतिंदर, हरीऔम सिंह, मोहन, , अनिल, सुनील कुमार, श्याम लाल, सुरजीत सिंह, अरुण शर्मा, हैप्पी सिंह, रानी चौहार, सौरभ, रवि कान्त, चिराग शर्मा, अंकित , अरविन्द,सुखदेव सिंह, सतपाल शर्मा, जयंत राम, राहु बलराम, गौरी, जाह्नवी, राज कुमार, रोशन लाल, मोहन लाल, परवीन कुमार, प्रमोद , रोहित कुमार, सोमी रणजीत सिंह, जीवन सिंह,, अमरदीप, सुनील, राजेश कुमार, रवि, जसपाल सिंह, गुरमीत सिंह, संदीप, अनिल कुमार, नधा राम, मलकीत सिंह, शमशेर सिंह, कुलदीप सिंह, नेत्तर पाल, अनिल कुमार, राजनीश, कुलविंदर, मनोहर, , वरुण सुमित, रवि कुमार, अमलेश, सुनील कुमार, सुमन शर्मा, अनु कुमारी, अशोक , नीलम देवी, रणजीत कुमार, शशि कांत, दिलीप , रिंकी, संजीव, बचन दास, , देविंदर, पूर्ण, उमाकांत, नवजीवन, अजय कुमार, सुरजीत सिंह, निशा कुमार,नरेश कुमार, औम नारायण, रितेश , आनंद शर्मा, राजीव,,अभिनाश, हुसन चंद, सिंह, संजीव, जसकिरण, मनप्रीत,अरविन्द , हरपाल सिंह, मुकेश शामिल थे।
फोटो कैप्शन :
अमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा क्योरटेक प्रांगण में आयोजित भव्य रक्तदान शिविर का शुभारंभ करते हुए पूर्व विधायक राम कुमार चौधरी साथ में सोसाइटी प्रेजिडेंट सुमित सिंगला व विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं के पदाधिकारी दिखाई दे रहे हैं. (अन्य चित्र ) रक्तदानियों को उत्साहित करते हुए सोसायटी प्रधान सुमित सिंगला