बागेश्वर… #हादसा: पेड़ काट रहा था श्रमिक, टहनी सिर पर लगी और हो गई मौत

बागेश्वर। कोतवाली पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत देवलचौरा में पेड़ काटते समय एक मजदूर पेड़ की टहनी की चपेट में आ गया। उसके सिर से अधिक रक्त बहने के कारण उसकी मौत हो गई। साथ में कार्य कर रहे लोग उसे जिला अस्पताल लाए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

देहरादून… #शोक : जनरल बिपिन रावत कि निधन पर शोक में डूबा उत्तराखंड, तीन दिन का राजकीय शोक

जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार 36 साल सफदर अली लकड़ी कटान और चीरान का काम करता है। बुधवार को वह एक पेड़ काटने के लिए देवलचौरा गया था। पेड़ काटते समय पेड़ की एक टहनी उसके सिर पर लग गई और सिर पर गहरा जख्म हो गया।

देहरादून… #राजनीति :35 बड़े नेताओं को उत्तराखंड की रणभूमि में उतारेगी भाजपा

साथ में कार्य कर रहे अन्य लोग उसे जिला अस्पताल लाए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रबंधन ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पंचनामा भरने के बाद उसका पोस्टमार्टम किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : हाई स्कूल में फेल होने पर छात्रा ने गटका जहर, उपचार के दौरान तोड़ा दम

उत्तराखंड… #कोरोना : जिलों में मिले 17 नए केस, आज अल्मोड़ा रहा तीसरे स्थान पर, बागेश्वर में भी महामारी की वापसी

पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज़: सीट पर बैठे-बैठ ही कुचल गए दो के सिर, लटकते रहे धड़, आठ की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *