नालागढ़… समस्या:अगर 15 दिन के भीतर जांच व सड़क की नहीं सुधारी गई दशा
तो करेंगे एसडीएम कार्यालय के बाहर हड़ताल
नालागढ़ । (गुरदयाल दयाली) औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के तहत वरुणा-पंजेहरा मार्ग की हालत बत से बदतर होती जा रही है और सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके हैं जिसके चलते लोगों को आने-जाने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।
आपको बता दें कि यह सड़क को बने हुए अभी 1 वर्ष भी नहीं हुआ लेकिन उससे पहले ही यह सड़क जगह-जगह से टूट चुकी है और जगह-जगह गड्ढे होने के कारण आए दिन यह सड़क हादसों का कारण बन रही है इसी के चलते लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल एसडीएम नालागढ़ से मिला और एसडीएम नालागढ़ के माध्यम से डीसी सोलन को ज्ञापन भेजा गया और उसमें मांग उठाई गई कि इस सड़क की दशा को सुधारा जाए ताकि लोगों को आ रही परेशानियों से निजात मिल सके।
साथ ही जग सेवा ऑर्गेनाइजेशन के बैनर तले लोगों ने डीसी सोलन को चेतावनी देकर कहा है कि अगर जल्द ही इस सड़क की दशा 15 दिनों में नहीं सुधारी गई और सड़क के समय से पहले टूटने को लेकर भी अगर जांच नहीं की गई तो वह 15 दिन के बाद एसडीएम नालागढ़ दफ्तर के बाहर भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे जिसकी जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की होगी।
अब देखना यही होगा कि कब सरकार प्रशासन इस सड़क की दशा को सुधारते हैं और कब लोगों को आ रही दिक्कतों से निजात मिलती है।