हिमाचल ब्रेकिंग: सीएम जयराम ठाकुर के बाद अब नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक लखविंदर सिंह राणा को खालिस्तान समर्थकों की धमकी

नालागढ। हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर के बाद अब प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक लखविंदर सिंह राणा को भी खालिस्तान समर्थकों द्वारा फोन करके धमकी मिलने का मामला सामने आया है । इस बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए विधायक लखविंदर सिंह राणा ने कहा कि उन्हें फोन के माध्यम से खालिस्तान समर्थकों की ओर से धमकी दी गई है कि अगर 15 अगस्त को कहीं पर भी उन्होंने तिरंगा फहराया तो उन्हें जान से मार देंगे विधायक लखविंदर सिंह राणा ने इस बारे में हिमाचल पुलिस को सूचित कर दिया है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई गई है । साथ ही विधायक लखविंदर सिंह राणा ने खालिस्तान समर्थकों को चेतावनी देकर कहा है कि वह 15 अगस्त को तिरंगा फहराएंगे भी और जहां पर भी 15 अगस्त को लेकर कार्यक्रमों में उन्हें बुलाया जाएगा वह मौके पर पहुंचेंगे और आजादी का जश्न भी मनाएंगे उन्होंने कहा कि उन्हें ही नहीं पूरे हिमाचल प्रदेश में कांग्रेसी नेताओं और अन्य विधायकों को भी इस तरह की धमकी भरे फोन मिल रहे हैं उन्होंने कहा कि यह नंबर अमेरिका आस्ट्रेलिया कनाडा एवं अन्य बाहरी देशों से कॉल आ रही है उन्होंने हिमाचल प्रदेश की खुफिया एजेंसियों और पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों से मांग उठाई है कि इन खालिस्तान समर्थकों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए ताकि आगे से किसी को भी इस तरह की धमकी ना दे सके।

यह भी पढ़ें 👉  रिकांगपीयो न्यूज : शोंग—टोंग प्रोजेक्ट की टनल लीक, एनएच मलबे से ठप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *