ब्लैक फंगस का जाल : उत्तराखंड में सात नए मरीज भर्ती, एसटीएच हल्द्वानी व एम्स ऋषिकेश में 1-1 मरीज ने दम तोड़ा, तीन डिस्चार्ज
देहरादून। ब्लैक फंगस ने प्रदेश में आज दो और जानें ले ली। इनमें से एक मौत एम्स ऋषिकेश में हुई तो दूसरी एसटीएच हल्द्वानी में । आज इस महामारी के कुल सात मरीज चिकित्सालयों में भर्ती हुए। दो मरीजों की मौत हुई और तीन ने कोरोना पर विजय प्राप्त करके घर वापसी की। अब तक कोरोना मरीजों के भर्ती होने, मौतों और डिस्चार्ज होने के मामले में एम्स ऋषिकेश सबसे आगे चल रहा हैं। यहां इस महामारी के 259 मरीज भर्ती हो चुके हैं। इनमें से 45 ने दम तोड़ दिया और 11 डिस्चार्ज होकर अपने घरों को लौट गए। हिमालयन चिकित्सालय जौलीग्रांट दूसरे नंबर पर है। यहां अभी तक 37 मरीज भर्ती हो चुके हैं। इनमें से नौ की मौत हो चुकी है और सात मरीजों की सकुशल घर वापसी हो चुकी है। हल्द्वानी का एसटीएच इस मामले में तीसरे स्थान पर बना हुआ है। यहां ब्लैक फंगस के 31 मरीज भर्ती हो चुके हैं। इनमें से पांच की मौत हो चुकी है जबकि एक को डिस्चार्ज किया जा चुका हैं।