सहूलियत…#लालकुआं : कासगंज-भरतपुर-कासगंज व काशीपुर-रामनगर-काशीपुर के लिए चलेगी विशेष ट्रेन

लालकुआं। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों के सुविधा के लिए कासगंज-भरतपुर-कासगंज और काशीपुर-रामनगर-काशीपुर अनारक्षित विशेष गाड़ियों का संचालन करने का निर्णय लिया है।

कोविड-19 को ध्यान में रखकर इन विशेष गाड़ियों को एक्सप्रेस (अनारक्षित) विशेष गाड़ी के रूप में चलाया जायेगा। ताकि गाड़ी में अतिरिक्त भीड़ न हो तथा कोविड-19 सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित हो सके ।
कासगंज-भरतपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 18 अक्टूबर से अगले आदेश तक कासगंज से 5:35 बजे प्रस्थान कर मारहरा से 5:47 बजे, असगौली से 5:57 बजे, सिकन्दरा राव से 6:08 बजे, बस्तोई हाल्ट 6:18 बजे, रति का नगला से 6:25 बजे, हाथरस रोड से 6:38 बजे, मेण्डू से 6:44 बजे, हाथरस सिटी से 7:05 बजे, मुरसान से 7:25 बजे, सोनाई से 7:38 बजे, राया से 7:55 बजे, मथुरा छावनी से 8:15 बजे, मथुरा जं. 8:45 बजे, भैंसा से 8:58 बजे, परखम से 9:11 बजे, खेड़ा सांधन से 9:21 बजे, अछनेरा से 9:55 बजे, चिकसाना से 10:07 बजे, इकरन से 10:55 बजे तथा नोह बछाम्डी से 11:02 बजे छूटकर भरतपुर 11:30 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में कासगंज-भरतपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 19 अक्टूबर 2021 से अगले आदेश तक भरतपुर से 05.55 बजे प्रस्थान कर नोह बछाम्डी से 06.04 बजे, इकरन से 06.11 बजे, चिकसाना से 06.18 बजे, अछनेरा से 06.45 बजे, खेड़ा साँधन से 06.50 बजे, परखम से 07.01 बजे, भैंसा से 07.15 बजे, मथुरा जं. से 08.05 बजे, मथुरा कैंट से 08.24 बजे, राया से 08.40 बजे, सोनाई से 08.53 बजे, मुरसान से 09.02 बजे, हाथरस सिटी से 09.16 बजे, मेण्डू से 09.32 बजे, हाथरस रोड से 09.37 बजे, रति का नगला से 09.49 बजे, बस्तोई हाल्ट से 09.56 बजे, सिकन्दरा राव से 10.08 बजे, अगसौली से 10.19 बजे तथा मारहरा से 10.33 बजे छूटकर कासगंज 10.55 बजे पहुॅचेगी।

इस गाड़ी की संरचना में साधारण द्वितीय श्रेणी के 08 तथा एस.एल.आर/डी. के 02 कोचों सहित कुल 10 कोच लगाये जायेंगे ।
05409 काशीपुर-रामनगर अनारक्षित विशेष गाड़ी 18 अक्टूबर 2021 से अगले आदेष तक काशीपुर से 15.35 बजे प्रस्थान कर गौशाला से 15.46 बजे तथा पीरूमदारा से 15.54 बजे छूटकर रामनगर 16.10 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 05410 रामनगर-काशीपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 18 अक्टूबर 2021 से अगले आदेश तक रामनगर से 17.05 बजे प्रस्थान कर पीरूमदारा से 17.15 बजे तथा गौषाला से 17.23 बजे छूटकर काशीपुर 17.40 बजे पहुंचेगी । इस गाड़ी की संरचना में साधारण द्वितीय श्रेणी के 08 तथा एस.एल.आर/डी. के 02 कोचों सहित कुल 10 कोच लगाये जायेंगे ।

आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : उत्तराखंड के ड्रग रेगुलेटर ने पतंजलि के 14 उत्पादों पर लगाया बैन

https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *