उत्तराखंड…हे भगवान : सैन्य कर्मी बनकर खाते से निकाले 1.32 लाख
रुड़की। सैन्य कर्मी बनकर मकान किराये पर लेने का झांसा देकर ठग ने खाते से 1.32 लाख रुपये निकाल लिए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ ठगी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गंगनहर कोतवाली को राधेश्याम अग्रवाल निवासी आवास विकास कॉलोनी ने तहरीर देकर बताया कि उनके मोबाइल पर एक फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि वह सेना में कार्यरत है और उसका तबादला रुड़की छावनी में हुआ है।
हल्द्वानी…अच्छी खबर : अब पांच दिन चलेंगी काठगोदाम—दून एक्सप्रेस
उसे रहने के लिए किराये का घर चाहिए। बाद में उनकी बात किसी और से कराई गई। उसे भी सेना में रुड़की में तैनात बताया गया। फोन करने वाले ने कहा कि छावनी में फिलहाल रहने के लिए कमरा नहीं है। इसलिए तबादला होकर आए सैन्य कर्मी को बाहर किराए पर मकान लेना पड़ रहा है। ठग ने अपना आधार कार्ड भी भेजा। बाद में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से पैसे देने की बात कही। लेकिन पीड़ित ने इनकार कर दिया। उसके बाद आरोपी ने फिर फोन किया और खाते में रुपये डालने की बात कही।
हल्द्वानी…नैनी-दून एक्सप्रेस पांच को रहेगी रद
खाता नंबर और बैंक का कोड ले लिया। वह कुछ समझ पाते कि उनके खाते से पैसे निकल गए। बैंक से खाते से 1.32 लाख रुपये निकलने का मैसेज आया। ठगी का अहसास होने पर उन्होंने बैंक के नंबर पर फोन कर खाता होल्ड कराया। इंस्पेक्टर गंगनहर एश्वर्य पाल ने बताया कि ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।