वायरस से तेज फंगस : ब्लैक फंगस के प्रदेश आज 10 नए मरीज मिले, 2 ने दम तोड़ा, 2 घरों को लौटे

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना की तुलना में ब्लैक फंगस के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। राज्य में आज ब्लैक फंगस के 10 नए मामले सामने आए जबकि दो तथा 2 मरीजों ने चिकित्सालयों में दम तोड़ दिया। आज 2 मरीज स्वस्थ होकर घर भी लौटे। प्रदेश में ब्लैक फंगस के अब तक 423 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 73 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 49 मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं।
लो जी : सीबीएसई ने सुप्रीम कोर्ट को सौंपी 12वीं के रिजल्ट के लिए बनाई रिपोर्ट, 30:30:40 का लागू होगा फार्मूला, समझें कैसे करेगा काम
इसके अलावा दून मेडिकल कॉलेज में 20, मैक्स हॉस्पिटल में 15 , महंत इंद्रेश हॉस्पिटल में 29 ,जौलीग्रांट में 41 , आरोग्यधाम हॉस्पिटल में दो , कृष्णा अस्पताल हल्द्वानी में तीन ,सुशीला तिवारी अस्पताल में 31 , सिटी अस्पताल में , तिवारी नर्सिंग होम में एक ,जिला अस्पताल उधम सिंह नगर में एक , ओएनजीसी हॉस्पिटल में एक , सिनर्जी हॉस्पिटल में 02 , उत्तरकाशी डिस्टिक हॉस्पिटल में 02 , मिलट्री हॉस्पिटल रुड़की में दो तथा मिलिट्री हॉस्पिटल देहरादून में एक मरीज का इलाज किया जा रहा है। जबकि अब तक एम्स ऋषिकेश में 47, एचआईएचटी जौली ग्रांट में 10, महंत इंद्रेश अस्पताल में 03 ,जिला अस्पताल उधम सिंह नगर में एक , सुशीला तिवारी में 05 , कृष्णा अस्पताल में एक, सिनर्जी हॉस्पिटल में एक तथा मैक्स हॉस्पिटल में एक , महंत इंद्रेश अस्पताल में 03 , मिलट्री हॉस्पिटल रुड़की में एक मरीज की मौत हो चुकी है।
ब्रेकिंग उत्तराखंड : दिल्ली हास्पिटल से 47 दिन बाद भी न ड्यूटी पहुंचा ना ही घर आया सेना का नायब सूबेदार, परिजनों को अब सोशल मीडिया से उम्मीद, पढ़िये पिथौरागढ़ के एक अधूरे परिवार की पूरी दास्तान

इसके अलावा जौलीग्रांट से 07 तथा ऋषिकेश एम्स से 13 मरीज तथा मैक्स अस्पताल से 09 मरीज , दून मेडिकल कॉलेज में 05 एवं महंत इंद्रेश अस्पताल से 10 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन: 450 पार पहुंचा डायरिया का आंकड़ा, 12दिन में ही इतने मामले आए सामने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *