सोलन: 450 पार पहुंचा डायरिया का आंकड़ा, 12दिन में ही इतने मामले आए सामने

आपात स्थिति में भी लगातार आ रहे डायरिया के मामलेआशा वर्कर घर-घर जाकर बांट रहीं दवाइयां, कर रहीं जागरूक

सोलन। हिमाचल में जहां दिन प्रतिदिन डायरिया के मामले लगातार सामने आ रहे हैं तो वहीं जिला सोलन भी इसे छूता नहीं है औद्योगिक क्षेत्र परवाणू में डायरिया के मामले अब बढ़कर 450 हो गए हैं। मंगलवार को भी 37 नए मामले सामने आए। इनमें से एक मरीज को भर्ती भी किया गया। आपात स्थिति में भी डायरिया के मामले कम नहीं हो रहे। जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने भी अपनी सजगता दिखाते हुए, परमाणु से पानी के सैंपल लिफ्ट किए थे जिसमें से अधिकतर की रिपोर्ट विभाग के पास पहुंच गई है जिसमें परमाणु में वाटर सप्लाई के तीन टैंकों के सैंपल फेल हुए हैं।

यह जानकारी एमओएच सोलन डॉक्टर अमित रंजन तलवाड़ ने दी उनका कहना है कि डायरिया के प्रति विभाग सतर्क है और परमाणु के साथ-साथ संभावित सभी जगह से सैंपल लिए जा रहे हैं अभी कुछ सैंपल की रिपोर्ट विभाग के पास पहुंची थी जिसमें आईपीएच के पानी के टैंक के सैंपल फेल हुए है विभाग पूरा सतर्क है और अब जितने भी डायरिया के मामले सामने आ रहे हैं वह ज्यादा सीरियस पेशेंट नहीं है क्लोरिनेशन का कार्य चल हुआ है और आशा वर्कर भी घर-घर जाकर जागरूकता फैला रही है।

स्वास्थ्य विभाग का घर-घर जाकर पानी की जांच करने का अभियान जारी है। आशा वर्करों की टीम ने परवाणू और आसपास के क्षेत्रों में पानी की टंकियों में जांच की और लोगों को पानी की टंकियां साफ करने के लिए कहा। आशा वर्करों ने लोगों को क्लोरीन, ओआरएस घोल, दवाइयां, जिंक भी वितरित किया जा रहा है।डॉ अमित का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग पूरा सतर्क है और सोलन के आसपास के क्षेत्र से भी सैंपल लिफ्ट किया जा रहे हैं ताकि डायरिया के बढ़ते मामलों पर रोक लगाई जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग: अपडेट… बड़ा सड़क हादसा,वाहन खाई में गिरा, पांच की मौत, ये रहे मृतकों के नाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *