देहरादून…आप में विद्रोह : विकासनगर में आप जिलाध्यक्ष सहित 103 कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा,बैनर-पोस्टर और होर्डिंग आग के हवाले
विकासनगर। विकासनगर विधानसभा सभा क्षेत्र से स्थानीय संगठन को विश्वास में लिए बगैर आप प्रत्याशी घोषित करने का मामला तूल पकड़ गया है। विकासनगर विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने संगठन के फैसले के खिलाफ बगावत कर जिलाध्यक्ष सहित एक सौ तीन पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पार्टी से सामूहिक इस्तीफा दे दिया है। आक्रोशित पार्टी कार्यकर्ताओं ने बाबूगढ़ स्थित पार्टी कार्यालय पर लगे पार्टी के बैनर, पोस्टर, होर्डिंग को आग के हवाले कर दिया। आप कार्यकर्ताओं ने पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक सहित राज्य के नेताओं के खिलाफ नारेबाजी की।
सोमवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का गुस्सा आखिरकार सड़कों पर फूट पड़ा। बताया जा रहा है कि विकासनगर विधानसभा सीट पर पार्टी संगठन को विश्वास में लिए बगैर प्रत्याशी घोषित करने को लेकर पिछले कई दिनों से पार्टी में असंतोष चल रहा था। पार्टी के राज्य स्तरीय पदाधिकारियों और पार्टी के प्रत्याशी की ओर से तवज्जो न मिलने पर कार्यकर्ताओं में खासा रोष है।
सोमवार को विकासनगर के बाबूगढ़ स्थित कार्यालय पर जिलाध्यक्ष गुरुमेल सिंह राठौर के नेतृत्व में पार्टी मीटिंग के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी के नेताओं और पार्टी के बैनर, पोस्टर, झंडों तथा होर्डिंग को आग के हवाले कर दिया। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, दिनेश मोहनिया सहित राज्य के पदाधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
चंपावत…कोराना : लोहाघाट में महिला चिकित्सक सहित 11 संक्रमित
पार्टी के जिलाध्यक्ष गुरुमेल सिंह राठौर की ओर से पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को लिखे गये सामूहिक इस्तीफे में कहा कि मुझे जिला देहरादून मे पछुवादून का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया था। किन्तु संगठन में जो भी नियुक्तियां हुई, उसमें मुझसे कोई भी विचार विमर्श नहीं किया गया। उनके द्वारा प्रभारी, सह प्रभारी उत्तराखंड को समय- समय पर संगठन की समस्याओं और पार्टी हित में सुझाव दिये गये। लेकिन उनके किसी भी सुझाव को नहीं सुना गया।
काशीपुर…शराब का चुनाव : यूपी को ले जाई जा रही शराब की 25 पेटियों सहित तीन गिरफ्तार
उन्होंने मनमानी का आरोप भी लगाया। संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं द्वारा सभी कैपेनों में 16 विकासनगर विधान सभा को उत्तराखण्ड की सभी विधानसभाओं मे प्रथम स्थान दिलवाया। संगठन के पदाधिकारी बूथ अध्यक्ष कार्यकर्ता अपने आप को ठगा और छला महसूस कर रहे हैं। क्योंकि सभी जगह प्रयास करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई।
हल्द्वानी… क्रिकेट: वैंडी क्रिकेट ग्राउंड में टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का प्रारंभ
उन्होंने लिखा कि वह और अन्य सभी पार्टी के अपने पदों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं। इस्तीफा देने वालों में जिलाध्यक्ष गुरुमेल सिंह समेत 103 पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हैं।
उत्तराखंड…कोरोना : प्रदेश में मिले 3295, दून, उधमसिंह नगर, नैनीताल, पौड़ी, चमोली, अल्मोड़ा और हरिद्वार में हालात ज्यादा खराब, हल्द्वानी और देहरादून में चार ने दम तोड़ा