उत्तराखंड बोर्ड: आज 11.30 बजे जारी होगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट

हल्द्वानी। उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों का इंतजार जल्द ही खत्म होने जा रहा है। यूके बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम आज यानी 30 अप्रैल को घोषित करने वाला है। उत्तराखंड बोर्ड के सचिव वीपी सिमल्टी ने बताया कि हाईस्कूल व इंटर का रिजल्ट 30 अप्रैल को सुबह साढ़े 11 बजे रामनगर के बोर्ड सभागार में घोषित किया जाएगा।

इन वेबसाइट्स पर जारी होंगे नतीजे
उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
इस साल उत्तराखंड बोर्ड के नतीजे पिछली साल की तुलना में जल्दी जारी किए जा रहे हैं। इस बार रिजल्ट अप्रैल महीने में ही आ रहा है जबकि पिछली बार 25 मई को परिणाम घोषित हुए थे। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने बताया कि परिषद सभागार में मंगलवार सुबह 11:30 बजे बोर्ड सभापति महावीर सिंह बिष्ट परीक्षाफल घोषित करेंगे। उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू हुईं और 16 मार्च को संपन्न हुईं।

रोल नंबर की होगी जरूरत
रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर की जरूरत होगी। इसलिए छात्रों को अपना एडमिट कार्ड अपने पास रखना चाहिए। ताकि रिजल्ट आने समय उन्हें आसानी हो।

यह भी पढ़ें 👉  शिमला न्यूज : हमीरपुर, ऊना व बद्दी को नगर निगम बनाने का प्रस्ताव कैबिनेट ने किया पास

1.सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी ubse.uk.gov.in पर जाएं।
2.इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध यूके बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें।
3.अपना रोल नंबर डालें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
4.अब रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
5.छात्र अपना परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं और आगे की आवश्यकता के लिए प्रिंटआउट ले लें।

साढ़े तीन हजार शिक्षकों ने किया मूल्यांकन कार्य
प्रदेशभर में उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 29 केंद्र बनाए गए थे। कॉपियों की जांच के लिए हाईस्कूल में 1516 परीक्षक, 159 उप प्रधान परीक्षक, 318 अंकेक्षकों और इंटरमीडिएट में 1203 परीक्षक, 126 उप प्रधान परीक्षक, 252 अंकेक्षकों की नियुक्ति की गई थी। साढ़े तीन हजार शिक्षकों ने 10 अप्रैल तक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया था। इसके बाद से ही बोर्ड स्तर पर परीक्षाफल तैयार किया जा रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *