हिमाचल ब्रेकिंग: जंगल से पकड़ी अवैध शराब की 135 पेटियां

जोगिंदरनगर। जोगिंदरनगर पुलिस ने अवैध शराब की एक बड़ी खेप पकडऩे में सफलता हासिल की है। पुलिस ने अवैध शराब की 135 पेटियां और 3 पेटियां बीयर बरामद की है। जानकारी के अनुसार बीती रात करीब अढाई बजे जब एएसआई लालचंद और उनके सहकर्मी मुनीष कुमार गश्त पर थे। इसी दौरान गुम्मा बाजार में शराब के ठेके के पास तीन लोगों से उनकी मुलाकात हुई, जिन्होंने पुलिस की गाड़ी को देखकर रुकने का इशारा किया।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : चायल की किशोरी को शादी का झांसा देकर राजगढ़ के युवक ने बनाया गर्भवती, बाद में मुकर गया, निराश लड़की ने पीया फिनाइल, आरोपी अरेस्ट

उन्होंने बताया कि अवैध शराब से भरा हुआ एक टैंपो घटासनी की ओर गया है। एएसआई लाल चंद और उनकी टीम ने टैंपो की तलाश की, लेकिन घटासनी में टैंपो नहीं मिला। इसके बाद गुम्मा से खारसा जाने वाले लिंक रोड पर चीड़ के जंगल में दो अलग-अलग स्थानों पर गत्ते की पेटियां पाई गईं, जिनमें अवैध शराब की 135 पेटियां और 3 पेटियां बीयर थी। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी पधर दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने अवैध शराब को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है। आगामी कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *