काम की खबर : हल्द्वानी के 14 चिकित्सालयों में आक्सीजन वाले 325, आईसीयू के 26 और वेंटीलेटर के 5 बेड खाली, मरीज को पहुंचाने से पहले कन्फर्म कर लें

हल्द्वानी। कोरोना काल में पूरे कुमाऊं मंडल का लोड उठा रहे हल्द्वानी के कोविड डेडिकेटेड 14 चिकित्सालयों में अब रिक्त बिस्तरों की संख्या बढ़ती जा रही है। यहां के सभी 4 चिकित्सालयों में ऑक्सीजन वाले 326 बेड खाली हैं, जबकि आईसीयू में 26 और वेंटिलेटर पर 5 बेड रिक्त हैं। इसके अलावा विद आउट ऑक्सीजन वाले 42 बेड भी विभिन्न कोविड डेडिकेटेड चिकित्सालयों में खाली हैं। यह आंकड़ा आज दोपहर 4:30 बजे का है, इसलिए हमारी पाठकों से सलाह है कि वह यदि अपने मरीज को इस सूची को देखने के बाद चिकित्सालय में ले जा रहे हैं तो एक बार फोन पर चिकित्सालय में संपर्क अवश्य कर लें।
आज कृष्णा हॉस्पिटल हल्द्वानी में शाम 4:30 बजे तक 7 में से 5 ऑक्सीजन वाले बेड रिक्त थे, जबकि आईसीयू में इस हॉस्पिटल में एक भी बेड खाली नहीं है। यही स्थिति इस चिकित्सालय में वेंटिलेटर बेड की है। बृजलाल हॉस्पिटल हल्द्वानी में ऑक्सीजन वाले 30 में से 10 बेड खाली हैं, जबकि आईसीयू और वेंटिलेटर में एक भी बेड खाली नहीं है।
साईं हॉस्पिटल हल्द्वानी में 28 में से 11 ऑक्सीजन वाले बेड खाली हैं, जबकि आईसीयू और वेंटिलेटर में इस चिकित्सालय में भी एक ही बेड खाली नहीं है। बिना आक्सीजन वाले बेडों की बात की जाए तो यहां पांच बेड खाली हैं। नीलकंठ हॉस्पिटल हल्द्वानी में किसी भी सुविधा वाला कोई बेड खाली नहीं है। सेंट्रल हॉस्पिटल हल्द्वानी में 50 में से 34 ऑक्सीजन वाले बेड खाली हैं आईसीयू और वेंटीलेटर पर यहां भी कोई बेड खाली नहीं है। विवेकानंद हॉस्पिटल में ऑक्सीजन वाले 25 में से 14 बेड खाली हैं आईसीयू में इस चिकित्सालय में 16 में से एक मात्र बेड खाली है, जबकि वेंटिलेटर पर कोई बेड खाली नहीं है। बॉम्बे हॉस्पिटल हल्द्वानी में ऑक्सीजन वाले 11 में से 5 बेड खाली हैं। इसी तरह आईसीयू में 11 में से 8 बेड खाली हैं, जबकि वेंटिलेटर पर यहां कोई बेड खाली नहीं है। यहां बिना आक्सीजन वाले बीस बेड खाली हैं। सिद्धिविनायक हॉस्पिटल हल्द्वानी में 11 में से 2 बेड खाली हैं, आईसीयू में और यहां कोई बेड खाली नहीं है। सुबह हॉस्पिटल हल्द्वानी में वेंटिलेटर पर दो बेड खाली हैं, जबकि ऑक्सीजन वाले सात में से सात बेड रिक्त हैं और आईसीयू में भी कोई स्थान नहीं है। एसटीएच हल्द्वानी में ऑक्सीजन वाले 376 में से 206 बेड खाली हैं। आईसीयू और वेंटिलेटर में यहां कोई बेड खाली नहीं है। कल्याण हॉस्पिटल हल्द्वानी में ऑक्सीजन वाले 15 में से 13 बेड खाली हैं। आईसीयू में 5 में से 2 बेड खाली हैं। जबकि बिना ऑक्सीजन वाले भी यहां दो बेड यहां रिक्त हैं। मां जगदंबा हॉस्पिटल हल्द्वानी में ऑक्सीजन वाले 10 में से आठ बेड खाली हैं। आईसीयू में 11 में से 8 बेड खाली हैं और बिना ऑक्सीजन वाले 6 बेड यहां खाली हैं। एसके नर्सिंग होम हल्द्वानी में 15 में से चार बेड ऑक्सीजन वाले खाली हैं। आईसीयू का एक मात्र बेड भी यहां खाली है और वेंटिलेटर का भी एकमात्र बेड यहां खाली है। बाबा नीबकरौरी चिकित्सालय पीरुमदारा में ऑक्सीजन वाले सभी 7 बेड खाली हैं। आईसीयू में 13 में से 6 बेड खाली हैं और वेंटिलेटर पर भी दो बेड खाली हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बॉलीवुड अभिनेता चंकी पांडे ने कैंची धाम के दर्शन किए, देखें वि​डियों

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *