उत्तराखंड… #महामारी : देहरादून, नैनीताल और चंपावत में 15 नए केस आए सामने, प्रदेश में 21 नए रोगी मिले, एक्टिव केसों के मामले में नैनीताल सबसे ऊपर
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना(#Corona) ने एक बार फिर उछाल मारी है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 21 नए मामले सामने आज चिंताजनक खबर देहरादून (#Deharadun), नैनीताल(#Nainital) और चंपावत(#Champawat) से आई है। इन तीनों जिलों में कुल 15 मरीज सामने आए हैं। सात जिलों में कोरोना ने पाव पसार रखे हैं। उत्तरकाशी जिले आज भी कोरोना का एक भी मामला एक्टिव (#Active) नहीं है।
पिछले 24 घंटों में देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 6, नैनीताल जिले में 5 और चंपावत में 4 नए केस सामने आए हैं। इसके अलावा पौड़ी और उधमसिंह नगर में 2—2 और अल्मोड़ा तथा हरिद्वार में 1—1 केस सामने आया है।
आज सिर्फ तीन मरीजों की स्वास्थ्य लाभ के बाद घर वापसी हुई है। जबकि प्रदेश में अब एक्टिव केसों की संख्या 19 हो गई है। इस समय सबसे ज्यादा मामले नैनीताल जिले में एक्टिव हैं। यहां 65 कोरोना संक्रमित अपना इलाज करवा रहे हैं।
देहरादून दूसरे स्थान पर आता है। जहां 47 केस एक्टिव हैं। पौड़ी में 32 केस एक्टिव हैं। चंपावत में 8 और अल्मोड़ा में 7 एक्टिव केस हैं। उधम सिंह नगर में 3 और टिहरी में दो केस एक्टिव बताए गए हैं। बागेश्वर, चमोली और रूद्रप्रयाग में 1—1 केस एक्टिव है। जबकि उत्तरकाशी जिले में एक भी मामला सक्रिय नहीं है।
जी मतदाता जी : दमुवाढूंगा में वोट के नाम पर भड़क गए बुजुर्ग बोले— जी करता है इस बार वोट ही न डालूं