कार्यक्रम…#पौड़ी : सतपाल महाराज ने किया 1513.38 लाख रुपसे की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

पौड़ी। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने चौबट्टाखाल विधानसभा के जयहरीखाल ब्लांक के मल्ला बदलपुर क्षेत्र में जनसंपर्क कर लोगों की समस्याएं सुनीं। साथ ही विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

महाराज ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के चौमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध है। चौबट्टाखाल विधानसभा में भी सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। इसके अलावा सतपुली और स्यूंसी में झील सहित एडवेंचर टूरिज्म से जुड़ी कई परियोजनाएं गतिमान है।

इन परियोजनाओं के धरातल पर उतरने से क्षेत्र में रोजगार के नए आयाम स्थापित होंगे। कोविड से विकास योजनाओं को धरातल पर उतरने में थोड़ा विलंब हुआ है। एक सप्ताह पूर्व आई आपदा से भी सरकार की गति पर थोड़ा ब्रेक लगा है।

उन्होंने गवाणा -कमलखेत- बंदूण मोटर मार्ग के 2 किमी का डामरीकरण का लोकार्पण, मोलखंडी मोटर मार्ग 2 किमी नव निर्माण का शिलांयास, सतपुली-दुधारखाल-धरकोट मोटर मार्ग 4 किमी नवीनीकरण का लोकार्पण, कांडाई गुलामी मोटर मार्ग 5.55 किमी का लोकार्पण, कंदोली पीड़ा डोभा मोटर मार्ग 5.1 किमी का अपग्रेडेशन सहित कुल 1513.38 लाख रुपसे की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।

दुधारखाल में विधायक निधि से मल्ला कोटा की महिला मंगल दल को सामान, चौबट्टाखाल विधानसभा के तहत आने वाले जयहरीखाल ब्लाक के आंगनवाड़ी केंद्रों में पंजीकृत 125 बच्चों के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं कुर्सी टेबल भी वितरित किए गए। बंदूण में 2 लाख रुपये राइंका कमलपुर के लिए शौचालय, पब्लिक इंटर कालेज दुधारखाल को मैदान के विस्तारीकरण के लिए 1 लाख रुपए विधायक निधि से घोषणा की।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग - बीती रात्री में भारी बारिश से सोमेश्वर चनौदा  के पास आया मालवा कई गाड़ियां मालवा में दबी, राहत बचाव का कार्य जारी

इन मौकों पर ग्रामीणों द्वारा उठाई गई जन समस्याओं के निराकरण के लिए मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस मौके पर बृजमोहन रावत, वेद प्रकाश वर्मा, राजेंद्र रावत, अशोक बुडाकोटी, उपेंद्र नेगी, यश राज रावत, मनजीत नेगी, सुरेंद्र सिंह बिष्ट आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड न्यूज : गंगा सप्तमी पर हर हर गंगे के उद्धोष के साथ गंगा में उतरे स्नानार्थी

आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : आठवीं पास पेंटर कर रहा था शहर में बाइकों की चोरी

https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *