अल्मोड़ा—- जिले में यहां चलाया गया संयुक्त रुप से अतिक्रमण हटाओ अभियान 15 लोगों के किए चालान
अल्मोड़ा -जिले में एक बार फिर नगर पालिका, जिला प्रशासन,पुलिस प्रशासन लोक निर्माण विभाग द्वारा संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया जिसके तहत 15 व्यक्तियों के चालान किए गए।
बताते चलें कि जिले के नगर क्षेत्र में सड़क के दोनों ओर अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण और अस्थाई निर्माण एवं सड़क किनारे रखे गए सामग्री को लेकर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में नगर पालिका परिषद जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन लोक निर्माण विभाग संयुक्त रूप से अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की जा रही हैं।
इसी क्रम में आज नगर पालिका जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन लोक निर्माण विभाग द्वारा सिकुड़ा बैंड से लेकर राजपुरा तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई जिसके तहत मार्ग में रखी गई निर्माण सामग्री फर्नीचर सामग्री आदि को हटाया गया साथ ही 15 लोगों के चालान किए गए जिनसे 26000 रुपया का अर्थदंड वसूला गया।
इस संयुक्त अभियान में नायब तहसीलदार बालम सिंह बिष्ट,अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सतीश कापड़ी, उप निरीक्षक दिनेश परिहार हेड कांस्टेबल कपिल राठी ,आरिफ हुसैन ,कांस्टेबल हिमांशु, हरदीप सिंह , लक्ष्मण सिंह भंडारी, सफाई निरीक्षक कमल पाठक तह बाजारी निरीक्षक हरीश जोशी, कनिष्क अभियंता लोक निर्माण विभाग, बसंत बल्लभ पांडे, पांडे शामिल रहे।